Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPolice Bust Gang Producing Fake Salt with Branded Wrappers in Mehandawal

ब्रांडेड कंपनियों का रैपर प्रयोग कर नमक तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मेंहदावल के बिजली कॉलोनी के पास एक मकान में

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 24 Nov 2024 01:10 AM
share Share

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मेंहदावल के बिजली कॉलोनी के पास एक मकान में ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगा कर नमक तैयार करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ हुआ। मेंहदावल पुलिस और ब्रांडेड कंपनियों के जांच अधिकारी ने संयुक्त रूप से जांच कर मामला पकड़ा। टीम ने काफी मात्रा में रैपर आदि बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

एसओ आरके सिंह ने बताया कि टाटा कन्ज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, रेकिट एंड बेनकिस लिमिटेड व ब्रिलियन कंपनी के जांच अधिकारी अजय पंडित पुत्र स्वर्गीय हरिकिशेर पंडित निवासी झीपुर थाना सहाजीतपुर जिला छपरा सारण ने शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने उक्त कंपनी का नकली सामान बाजार में बेचे जाने की बात बताई। साथ ही मेंहदावल के बिजली कॉलोनी के पास स्थित एक मकान में नकली सामान बनाए जाने का दावा किया। जांच अधिकारी की निशानदेही पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया। मौके पर कोई नहीं मिला। कमरे से 660 पैकेट भरा टाटा नमक के साथ 3288 पीस टाटा नमक का रैपर, 25 किलोग्राम खुला नमक, आयरन, 620 पीस वीट हेयर रिमूबर क्रीम, 2600 पीस आल-आउट का स्टीकर, 1502 आल-आउट का इनर तथा 1002 पीस आउटर, 2832 पीस कार्बन स्टीकर, 2918 पीस आल आउट का भरा रिफिल, 2212 पीस आल-आउट का खाली डिब्बा व 828 पीस आउटर डिब्बा तथा 2500 पीस यूज स्लिप बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी राममिलन यादव के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें