कर्री कांड के आरोपी बाप-बेटे समेत चार लोग भेजे गए जेल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। महुली क्षेत्र के कर्री में डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुए

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। महुली क्षेत्र के कर्री में डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुए आगजनी व मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि शनिवार को बाप-बेटे समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। पुलिस ने पकड़े गए बाप-बेटे समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया,जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।
एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कर्री में हुए विवाद मामले में रविवार को एसआई चन्द्र प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल सूर्यप्रताप यादव ने भगता गेट के पास से आरोपी जय प्रकाश यादव निवासी कर्री को गिरफ्तार किया। जबकि आरोपी रत्नेश तिवारी, अशोक तिवारी और आशुतोष उर्फ गोलू निवासी कर्री शनिवार को गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। कर्री गांव में शांति व्यवस्था कायम है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।