Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPatients Face Long Waits and Conflicts at Sant Kabir Nagar District Hospital s Pharmacy

दवा के लिए अस्पताल में हो रही धक्का-मुक्की

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिला अस्पताल में उपचार कराना तो आसान

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 30 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
दवा के लिए अस्पताल में हो रही धक्का-मुक्की

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिला अस्पताल में उपचार कराना तो आसान है लेकिन जांच कराना व दवा लेना बहुत ही कठिन कार्य है। प्रतिदिन दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लाइन में आगे-पीछे होने से मरीजों में कहासुनी व मारपीट तक की नौबत आ जा रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी तो दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को हो रही है।

गर्मी बढ़ने के कारण अब अस्पताल में मरीजों की ओपीडी दो गुना से अधिक हो गई है। इससे अब हर तरफ मरीजो की कतार लग रही है। लेकिन सबसे अधिक परेशानी दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को हो रही है। यहां पर तीन से अधिक कतार मरीजों की लग रही है। दवा लेने के लिए मरीजों को दो से तीन घंटे तक का समय लग जा रहा है। इससे मरीज परेशान होकर आपस में कहासुनी व मारपीट तक कर ले रहे हैं। मरीज जब इसकी शिकायत सीएमएस से करते है तो वे कहते हैं कि हमारे पास जो संसाधन हैउसके तहत कार्यहो रहा है। दवा लेने के लिए कतार में खड़े राम केवल, सुमन पाल, शिवकुमार, राज यादव, प्रमोद, विष्णु समेत अन्य मरीजों ने बताया कि वे लोग कतार में खड़े ही रह जा रहे हैं दूसरे लोग दवा लेकर चले जा रहे हैं। वहीं रीना, श्रीमती, रुकसाना, शीला, झिनका समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि कई घंटे से हम सब दवा लेने के लिए कतार में खड़ी हैं लेकिन दवा नहीं मिल पाई। कई बार उन लोगों ने सीएमएस से इसकी शिकायत की लेकिन वे दूसरा काउंटर नहीं खोलवा रहे हैं। जबकि महिला विंग में काउंटर बन कर कई माह से तैयार भी है। लेकिन वह क्रियाशील नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यदि एक काउंटर खुल जाय तो मरीजों को दवा लेने में राहत मिलेगी। वहीं पैथोलॉजी विभाग में भी मरीजों की लंबी कतार लग रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें