सरकारी बस के इंतजार में यात्रियों के छूट रहे पसीने
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में परिवहन निगम की बसों की संख्या में कमी के कारण यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ रहा है। लोग सुबह से शाम तक बसों के लिए परेशान हैं, जबकि कई बसें पहले से फुल आती हैं। कुंभ मेले के...
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। परिवहन निगम की बस से यात्रा करना इस समय यात्रियों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। लोगों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ रहा है। उसके बाद भी जो बस आ रही है वह पूरी तरह से भरी हुई । मेंहदावल बाईपास पर रोडवेज की बसों की संख्या कम हो गई है। यात्रियों को वाहन के इंतजार में चार से पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। कभी-कभार यदि बस आ भी जा रही है तो वह पहले से फुल है। ऐसे में लोगों को खुले आसमान के नीचे वाहन का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद भी यात्री प्रयागराज व अयोध्या जाने के लिए तैयार हैं।
प्रयागराज में कुंभ लगने के कारण जिले के लिए आवंटित सरकारी बसों को रोडवेज विभाग ने भेज दिया है। इसके कारण अब जिले के यात्रियों को अन्य किसी शहर की यात्रा करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सुबह से लेकर देर शाम तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है। मजबूर लोग प्राइवेट वाहन से यात्रा कर रहे हैं। सबसे अधिक समस्या दैनिक रूप से यात्रा करने वालों को हो रही है। इसमें तमाम सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्हे सुबह भी बस नहीं मिल रही है। शाम को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बस मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।