पौने तीन लाख किसानों के खाते में जाएगी सम्मान निधि
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दो लाख 76 हजार 873 किसानों को किसान
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दो लाख 76 हजार 873 किसानों को किसान सम्मान निधि के लिए पत्रावली शासन में भेज दी गई है। इसी सिलसिले में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी किए जाने की समीक्षा भी की है।
उप निदेशक कृषि डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों का भूलेख अंकन, आधार ई-केवाईसी एवं बैंक खाते की एनपीसीआई डीबीटी फ्लैग होना अनिवार्य है। जिले में अभी तक कुल 28,907 किसानों ने अपने आधार की ई-केवाईसी नहीं कराई गई है, जिसके कारण उन्हें 16वीं एवं 17वीं किस्त का भुगतान भारत सरकार के स्तर से नहीं किया गया है। यदि यह किसान अभी भी अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें आगे की किश्तों से भी वंचित होना पड़ेगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त किसानों का अभियान चलाकर ई-केवाईसी कराये जाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें कृषि विभाग, ग्राम पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी गांव में लंबित ई-केवाईसी किसानों की सूची के साथ डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं। सर्वे के दौरान अभी तक कुल 2004 किसानों का ई-केवाईसी अगस्त माह में किया गया है। सर्वे के दौरान एक हजार 581 किसान मृत पाए गए हैं। कई किसान अपने परिवार सहित मौके पर गांव में उपलब्ध नहीं हैं, उनसे मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। ऐसे किसान हैं जिनकी जानकारी गांव के किसी भी व्यक्ति के पास उपलब्ध नहीं है अगर वे इस अभियान के दौरान जिले में नहीं पाए जाते हैं तो ये किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।