Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsOrganic Fertilizer from Sant Kabir Nagar Now Supplied to Assam via Railway

आसाम में भी दिखेगी जिले में तैयार जैविक खाद की धमक

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। अब संतकबीरनगर में तैयार जैविक खाद की धमक आसाम

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 17 Feb 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
आसाम में भी दिखेगी जिले में तैयार जैविक खाद की धमक

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। अब संतकबीरनगर में तैयार जैविक खाद की धमक आसाम में भी दिखेगी। इस जिले की निर्मित जैविक खाद वहां की चाय बगानों में डालने के लिए रविवार को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से 21 वैगन की मालगाड़ी में लोड किया गया। जैविक खाद की यह रैक आसाम सिल्चर के लिए रवाना हुई। इसी के साथ खलीलाबाद रेलवे स्टेशन लोडिंग स्टेशन बन गया। अभी तक यहां केवल अनलोडिंग होती थी। इससे रेलवे को तीस लाख की राजस्व प्राप्ति होगी।

गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जैविक खाद को असम के लिए रेलवे के माध्यम से जिले से पहली बार 30 हजार बोरी 21 बैगन में भरकर रवाना हुई। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में लखनऊ मंडल के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहली बार जैविक उर्वरक की बुकिंग व लोडिंग की शुरुआत की गई। रेलवे स्टेशन से प्रथम बार जैव उर्वरक के 21 वैगन की मॉलगाड़ी को सालचापारा रेलवे स्टेशन (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे), असम के लिए रवाना किया गया। इससे रेलवे को करीब तीस लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से प्रयास ज़ारी हैं कि खलीलाबाद से जैविक उर्वरक का स्थाई एवं सतत रूप से लदान किया जाए जिससे रेल राजस्व में भी वृद्धि की जाए। गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंधक श्री नरायन सिंह कौशिक गोपाल ने बताया कि पूजन के साथ ही रैक लोडिंग का काम शुरू किया गया। रैक द्वारा जैविक खाद भेजने से किसानों को कम लागत देनी पड़ेगी। इस खाद के प्रयोग से उनकी आय दोगनी होगी और पैदावार भी अधिक होगी। इसके इस्तेमाल से चाय की बागानों से चाय की पत्ती सॉफ्ट और चमकीली होती है। जिससे किसानों को उसका रेट अधिक मिलता है। कार्बनिक खाद द्वारा उत्पादन की गई चाय की पत्तियों की देश विदेश में भारी मात्रा में डिमांड होती है। जिससे किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त होता है, क्योंकि पहले ट्रकों से भेजने पर किसानों को अधिक मूल्य देना पड़ता था। वहीं रैक द्वारा इसको भेजने से किसानों की लागत आधी हो जाती है। गोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज खलीलाबाद किसानों को कम मूल्य पर अच्छी गुणवत्तापूर्ण जैविक खाद उपलब्ध कराती है। इस दौरान जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, प्रदीप सिसोदिया, सत्यपाल पाल, अमर राय, ज्ञानेन्द्र मिश्र, अंश सिंह, बीएल गुप्ता, दिनेश सिंह, अंजनी प्रताप सिंह, सैयद मोहम्मद एमाज अशरफ माल अधीक्षक रेलवे, रमेश चन्द वाणिज्य अधीक्षक रेलवे, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें