Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरObjections Raised Over 87 Exam Centers in Santkabirnagar for UP Board High School and Intermediate Exams

आपत्तियों के निस्तारण के बाद जारी होगी अन्तिम केन्द्रों की सूची

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 18 Nov 2024 12:34 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा बनाए गए 87 केन्द्रों की सूची जारी होने के बाद आपत्तियों की भरमार लग गई है। 14 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम समय निर्धारित था। कुल 80 केन्द्रों ने आपत्ति किया है। इसमें 40 से अधिक ने अपने विद्यालय को केन्द्र बनाने की मांग की है। वहीं तमाम लोगों ने दूर केन्द्र बनाए जाने, बनाए गए केन्द्र के मानक विहीन होने की बात कही है।

डीआईओएस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चार दिनों में कुल 80 आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज की गईं। इसमें से 40 से अधिक ने अपने विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग की है। अब जनपदीय समिति की बैठक में आपत्तियों का निस्तारण कर बोर्ड को विवरण भेजा जाएगा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र की फाइनल सूची जारी होगी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 87 केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें पांच राजकीय, एक राजकीय आश्रम पद्धति, 31 सहायता प्राप्त एवं 50 वित्तविहीन विद्यालय को शामिल किया गया है। 10 नवंबर को ऑनलाइन बोर्ड से प्रस्तावित केन्द्रों की सूची जारी हुई। 14 नवंबर तक आपत्तियां लेने का समय निर्धारित किया गया। चार विद्यालयों ने विद्यालय को केन्द्र दूर भेजने, केन्द्र बनाए जाने, अधिक परीक्षार्थियों के आवटंन, बालिकाओं का केन्द्र दूर भेजने का प्रत्यावेदन दिया है। एक दर्जन ने परीक्षा केन्द्र दूर भेजने व बालिकाओं की समस्या बताई है। डीआईओएस ने बताया कि जनपदीय समिति की बैठक में सभी का निस्तारण करते हुए बोर्ड को सूचना भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें