Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNurse Files Rape Case Against Hospital Owner After Abuse and Theft

प्राइवेट अस्पताल के प्रोपराइटर ने स्टॉफ नर्स से बनाया शारीरिक संबंध

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद में एक प्राइवेट अस्पताल के प्रोपराइटर पर महिला स्टॉफ नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसे धमकाने का आरोप लगा है। महिला ने प्रोपराइटर और उसके भाई के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 12 Jan 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल के प्रोपराइटर ने वेतन बढ़ाने का लालच देकर महिला स्टॉफ नर्स से शारीरिक संबंध बना लिया। बाद में लोन पास कराने के बहाने खुद के अस्पताल में महिला से चोरी भी कराई। जिसमें दोनों जेल भी गए। जमानत पर छूट कर आने पर आरोपी के भाई ने महिला को मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने शनिवार को कोतवाली में आरोप प्रोपराइटर पर दुष्कर्म और उसके भाई पर मारने-पीटने, अपशब्द कहने और धमकाने का केस दर्ज कराया।

गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला खलीलाबाद में रहती है। महिला खलीलाबाद शहर में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में स्टॉफ नर्स का काम करती है। आरोप है कि अस्पताल के प्रोपराइटर वेतन बढ़ाने का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे। वेतन बढ़ाने की बात कहने पर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगे। जिससे परेशान होकर वह छह मार्च 2022 को अस्पताल की नौकरी छोड़ दी थी। आरोप है कि अस्पताल के प्रोपराइटर उसे लोन का पैसा दिलाने को कहते हुए उसके संबंध बनाते रहे। उसका लोन पास कराने के लिए उसके साथ मिलकर प्रोपराइटर ने खुद के अस्पताल में चोरी कराई। आरोपी अस्पताल के प्रोपराइटर के भाई ने केस दर्ज कराया था। चोरी के मामले में आरोपी के साथ वह भी जेल गई थी। पुलिस ने उसकी स्कूटी भी सीज कर दिया था। जेल से जमानत पर दोनों रिहा हुए।

आरोप है कि 25 अक्तूबर 2024 की शाम सात बजे वह अस्पताल में उक्त आरोपी और उसके भाई से पूछताछ करने गई। अपनी पीड़ा सुनाकर वह वापस जा रही थी। आरोपी और उसका भाई चार पहिया गाड़ी से पहुंचे और मेंहदावल बाईपास पर उसे रोक लिए। आरोपी का भाई ने उसे अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगा और जानमाल की धमकी दी। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राइवेट अस्पताल के आरोपी प्रोपराइटर के खिलाफ वेतन बढ़ाने और लोन दिलाने का लालच देकर दुष्कर्म करने और उसके भाई के खिलाफ अपशब्द कहने, मारने-पीटने, जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया गया। पीड़िता का महिला आरक्षी की देखरेख में मेडिकल जांच कराया जाएगा। इसके साथ ही पीड़िता का बयान और अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें