Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNew Online Health Certificate System for Driving License Renewal in Santkabirnagar

डीएल बनवाने में नहीं चलेगी मनमानी, कमेटी बनाएगी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए अब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मैनुअल

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 11 Jan 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए अब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मैनुअल नहीं माना जाएगा। अब यह प्रमाण पत्र सीएमओ कार्यालय की टीम ही परिवहन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करेगी। उसके बाद ही लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। इस बाबत सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया है। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को लेकर एआरटीओ कार्यालय में आवेदकों की लंबी भीड़ लगी रहती है, लेकिन अब यह समस्या दूर होने वाली है।

ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण कराने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। अभी तक आवेदक मैनुअल प्रमाण पत्र जमा करते थे जिसे परिवहन विभाग स्वीकार कर लेता था। लेकिन अब यह पुरानी व्यवस्था खत्म हो गई। अब परिवहन विभाग के प्रशासन ने लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था में बदलाव किया है। अब चिकित्सक की ओर से जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा ताकि कोई फर्जीवाड़ा न हो सके।

चिकित्सकों को विभाग की ओर से एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया गया है। जिससे चिकित्सक आवेदक के स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट परिवहन विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इस बाबत सीएमओ अपनी अध्यक्षता में चिकित्सकों की कमेटी बनाई है। जिसमें सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया, डा. आरपी मौर्य, डा. राम गोपाल, डा. महेंद्र प्रसाद व डा. रामरतन शामिल हैं। अब चिकित्सकों की टीम आवेदक के स्वास्थ्य की जांच करके आनलाइन परिवहन विभाग के पोर्टल पर भेज देगी ।

-----------------------------------

सड़क हादसें में आएगी कमी :

सड़क पर अप्रशिक्षित व रोगों से ग्रसित लोग वाहन को चलाते हैं। जिससे कि वाहन चालक सड़कों पर दुर्घटनाएं करते रहते हैं। अब आंख, कान व पैर, हाथ व अन्य शरीर के अंगों की जांच में फिट लोग ही वाहन को चलाने के लिएअनुमन्य होंगे। इससे सड़क पर हो रही घटनाओं पर रोक लग सकेगी।

--------------------------

इंसर्ट :

ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही अब सही माने जाएंगे। ऑफलाइन अब स्वीकार नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों की टीम का गठन भी हो गया है। विभाग से इन्हें आईडी व पासवर्ड दे दिया गया है।

प्रियंवदा सिंह

एआरटीओ, प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें