Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNegligence Allegations Against ANM at Health and Wellness Center Newborn Dies

प्रसव के दौरान एएनएम पर लापरवाही का लगाया आरोप

Santkabir-nagar News - लोहरोली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत करही स्थित हेल्थ एंड वेलनेस

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 16 Jan 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on

लोहरोली, हिन्दुस्तान संवाद। सेमरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत करही स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात एएनएम पर परसों के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एएनएम की ओर से लापरवाही करने से नवजात शिशु की मौत हो गई। इसके अलावा कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

करही निवासी शम्स तबरेज ने जिलाधिकारी को बुधवार को एक शिकायत पत्र दिया है। शिकायत पत्र में लिखा है कि 8 जनवरी को अपने छोटे भाई की पत्नी साजिदा खातून को प्रसव के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शाम तीन बजे भर्ती कराया। रात करीब 11:30 बजे प्रसूता की हालत पूछा तो एएनएम ने चिल्लाते हुए कहा यहां से लेकर जाओ मेरे बस का नहीं है। इस पर रेफर लेटर व एम्बुलेंस सेवा मांगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया एएनएम ने न तो रेफर लेटर दिया न ही एम्बुलेंस सेवा दिया। एएनएम ने अपने निजी वाहन से बाघनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर दिया। निजी अस्पताल पर प्रसूता की जान बच गई। मगर नवजात शिशु की मौत हो गई। जिलाधिकारी ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें