परिषदीय विद्यालयों में ओएमआर सीट भरा कर बच्चों के शैक्षणिक स्तर का होगा आकलन
एनसीईआरटी के अनुसार, परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन और छह के बच्चों का शैक्षणिक स्तर ओएमआर सीट के द्वारा आकलन किया जाएगा। यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 में चार दिसंबर को होगा। बच्चों को ओएमआर शीट भरने...
मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शैक्षणिक स्तर का आकलन प्रारंभिक शिक्षा में विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर का आकलन ओएमआर सीट की भराई द्वारा किया जाएगा। इसमें कक्षा तीन और छह के विद्यार्थियों का पूरे देश में एक साथ परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 में होगी। एनसीईआरटी के अनुसार यह परीक्षा चार दिसंबर को होनी है। ऐसे में बच्चों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराया जाना चाहिए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने कंपोजिट विद्यालय अछिया पर इस बात की जानकारी बच्चों एवं शिक्षकों को दी। उन्होंने कहा कि एनएएस 2024 में ब्लॉक के बेहतर परिणाम के लिए क्षेत्र में सभी विद्यालयों में ओलम्पियाड अभ्यास प्रश्नबैंक एवं विगत वर्षों के एनएएस आधारित प्रश्नों के आधार पर छात्र-छात्राओं की तैयारी कराई जा रही है। साथ ही कक्षा तीन और छह के बच्चों को स्वयं सिद्धि चेट बोट एप के माध्यम से शिक्षक विद्यालय में कक्षा संबंधित कक्षाओं के बच्चों को कार्य कराया जा रहा है। इस उपलब्धि सर्वे में छात्र-छात्राओं से पूछे जाने वाले प्रश्न उनकी उच्च स्तरीय क्षमताओं जैसे विश्लेषण, तार्किक चिंतन और अवधारणात्मक स्पष्टता को जांचने की प्रकृति के होते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों पर बच्चों की स्पष्ट समझ बनाने के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों को क्रमश: हिन्दी, गणित, पर्यावरण विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के लर्निंग आउट कम्स आधारित प्रश्नों का अभ्यास कराए जाने के लिए हर शनिवार को एक एक निर्धारित विषय पर मॉक टेस्ट कराया जाना है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय समोगर व पड़रिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगर, दुर्गजोत व अमरडोभा पर इससे संबंधित कार्य ठीक नहीं मिला। संबंधित जिम्मेदारों को त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पटवरिया व कंपोजिट विद्यालय अछियां पर सर्वेक्षण से संबंधित अभ्यास कार्य सराहनीय मिला। इससे संबंधित विवरण विद्यालयों पर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।