शराब पिलाकर बगैर पूरी रकम दिए लिखवा लिया करोड़ों की जमीन
Santkabir-nagar News - कोपिया गांव के जितेंद्र यादव की मौत फेफड़े और रक्तचाप की बीमारी से हुई। पत्नी ने आरोप लगाया कि अनिल सिंह ने शराब पिलाकर उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराई और उन्हें उचित मूल्य नहीं दिया। पुलिस ने अनिल सिंह...

संतकबीरनगर/बखिरा, निज संवाददाता। बखिरा क्षेत्र के कोपिया गांव के रहने वाले जितेंद्र की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़े और रक्तचाप की बीमारी से होना आया है। वहीं दूसरी तरफ मृतक को शराब पिलाकर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करा लेने और उचित कीमत नहीं देने व दी गई रकम को भी खर्च करा देने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी, उसके परिवार के लोगों आदि पर केस दर्ज किया।
कोपिया गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सुमिरन यादव की शनिवार की सुबह करीब पांच बजे संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इधर पीड़ित पत्नी रोली यादव का आरोप है कि बेलहर क्षेत्र के पिपरा प्रथम के रहने वाले अनिल सिंह कुछ वर्षों से कोपिया में केसरी पाठक के मकान में किराए पर रह रहे हैं। अनिल सिंह ही उसके पति जितेंद्र कुमार से जमीन के सारे कागजात लेकर अपने पास रखते हैं और पति को शराब पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करवाते थे। जब उसके पति पैसा मांगते तो कुछ पैसा देकर डरा धमका कर भेज देते थे। उसके पति पढ़े-लिखे नहीं थे। कागज पर क्या दस्तख्त करना है, उनकों नहीं पता था। इसी का फायदा हमेशा उठाते थे। उसके पति की जमीन की रजिस्ट्री कई बार कराई गई। गाटा संख्या 268 जो हाईवे पर खलीलाबाद-बखिरा मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उस समय जमीन बिकी तो पैसा कितना दिया गया नहीं पता है, लेकिन उसके बाद वह पैसा खर्च होता गया। उस पैसे को खर्च करवाने में इन्हीं का हाथ है। उसी समय अर्टिका खरीदी गई थी, पति के पढ़े-लिखे न होने की वजह से पति समझते थे कि गाड़ी उनके नाम से है, लेकिन अनिल सिंह वाहन पति के नाम के बजाय अपने या अपने किसी परिजन के नाम से खरीदे हैं। एक सप्ताह पूर्व उसके पति ने उससे बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसे शराब पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करा लिया है। तब उसने पैसा लेने के लिए पति को अनिल सिंह के पास भेजा। कुछ देर बाद उसे पता चला कि अनिल सिंह और उनका लड़का युवराज उसके पति पति को लेकर जिला अस्पताल गए हैं और उनकी हालत बहुत नाजुक है। वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। दो दिन पूर्व गम्भीर हालत में उसके पति को वहीं लोग लाकर उसके घर छोड़कर चले गए। स्थिति काफी बिगड़ने पर पति की शनिवार की सुबह मौत हो गई। आरोप है कि उसके पति की मृत्यु में अनिल सिंह और उनके परिवार का और रजिस्ट्री करवाने वाले अरुण कुमार पांडेय नथमलपुर, गोरखनाथ गोरखपुर का योगदान है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। विवेचक को दिए बयान में पीड़ित पत्नी का दर्द छलक उठा।
कोपिया गांव के रहने वाले जितेंद्र यादव की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़े और रक्तचाप की बीमारी से होना आया है। इस मामले में पीड़ित पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल सिंह और उनके परिवार के लोग नाम पता अज्ञात के अलावा अरुण कुमार पांडेय के खिलाफ जालसाजी और गबन का केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार सिंह, एसओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।