शराब बंटवारे के विवाद में मजदूर की हुई थी हत्या
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चंगेरा-मंगेरा के मजदूर की हत्या के मामले में
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चंगेरा-मंगेरा के मजदूर की हत्या के मामले में टेमा रहमत चौराहे के पास से आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को बरामद किया। पुलिस के मुताबिक शराब के बंटवारे को लेकर आरोपी ट्रैक्टर चालक और मजदूर रामजनम के बीच विवाद हुआ था। उसी से नाराज होकर योजना के तहत आरोपी ट्रैक्टर चालक ने मजदूर को अधिक शराब पिलाई और फिर खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर से धक्का देकर उसे नीचे गिराया। जिससे रोटावेटर से बुरी तरह कट जाने से मजदूर की मौत हो गई। आरोपी ने बड़े भाई के सहयोग से साड़ी के बने भक्कू में शव को रख कर कठिनइया नदी में फेंक दिया।
कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर क्राइम रामेश्वर यादव, एसएसआई राजेश कुमार दूबे, चौकी प्रभारी कांटे दिलीप कुमार सिंह के सहयोग से टेमा रहमत चौराहे से आगे बस्ती की तरफ जल जीवन पानी की टंकी के सामने से आरोपी ट्रैक्टर चालक अतुल प्रकाश त्रिपाठी उर्फ छोटू और उसके बड़े भाई विनय प्रकाश त्रिपाठी उर्फ पंकज त्रिपाठी निवासी चंगेरा-मंगेरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी अतुल प्रकाश त्रिपाठी उर्फ छोटू ने बताया कि वह अपने पट्टीदार का ट्रैक्टर चलाता है। 21 नवंबर 2024 को वह ट्रैक्टर को लेकर अपने गांव के ही सचिदानंद तिवारी का खेत जोतने शाम को जा रहा था। उसी दौरान गांव के पास ही सड़क पर रामजनम चौहान पुत्र स्वर्गीय गंगाराम चौहान अपने भाई बुद्धू चौहान के साथ मिले। उसने कहा कि रामजनम चलो खेत जोतने चलना है, तुम भी साथ में रहना। उसके बाद रामजनम चौहान उसके ट्रैक्टर पर बैठ गया। वह ट्रैक्टर लेकर चल दिया। वह साथ में शराब लेकर गया था। ठंड का हवाला देकर पहले शराब पीने की बात की फिर खेत में बैठकर दोनों शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान कम और अधिक शराब की बात को लेकर कहासुनी हुई। शराब बंटवारे को लेकर रामजनम उसे गालियां देने लगा। जिससे उसे गुस्सा आया और रामजनम को ठिकाने लगाने का मन बना लिया। फिर रामजनम को ज्यादा शराब पिलाई। जब रामजनम काफी नशे में हो गया तो उसे ट्रैक्टर पर बैठाया। आरोपी ट्रैक्टर चालक ने खेत जोतने के दौरान मौका देखकर रामजनम को ट्रैक्टर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। रोटावेटर में फंस कर रामजनम बुरी तरह कट गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। योजना में सफल होने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ने अपने बड़े भाई विनय प्रकाश त्रिपाठी को सूचना देकर बुलाया और फिर घटना से अवगत कराया। उसके बड़ा भाई घर जाकर साड़ी से बना भक्कू लेकर आया। दोनों भाई भक्कू में शव को रख कर ट्रैक्टर से लेकर हाईवे स्थित कठिनईया नदी के पानी में टेमा पुल से फेंक दिया। दूसरे आरोपी विनय प्रकाश त्रिपाठी ने छोटे भाई द्वारा बताई घटना की कहानी का समर्थन किया। पकड़े गए दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।