सभासदों ने ईओ पर जड़े वार्डों में विकास कार्य न होने के आरोप
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगरपालिका खलीलाबाद के सभासदों ने ईओ पर वार्डों
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगरपालिका खलीलाबाद के सभासदों ने ईओ पर वार्डों में विकास न कराने का आरोप लगाया। सभासदों ने कहा कि पालिका क्षेत्र का विकास कागजों में हो रहा है। पूछने पर नपा ईओ कुछ बताते ही नहीं। ईओ कहते हैं कि नगर का विकास हो रहा है। जिलाधिकारी जो प्रस्ताव देते हैं उसी आधार पर विकास कार्य किया जा रहा है। सभासदों ने हो चुके 47 टेंडरों पर दस्तखत न करने का आरोप लगाया। ईओ इस बात की धमकी देते हैं कोई तेज आवाज में बात करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
घोरखल के सभासद ऋषि यादव की अगुवाई में सभी सभासदों ने ईओ से मुलाकात की। पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। समुचित जवाब नहीं मिला। सभासदों का कहना है कि नगरपालिका के नए कार्यकाल को शुरू हुए डेढ़ वर्ष का समय बीत गया है। मार्च माह को छोड़ दिया जाए तो पालिका बोर्ड की बैठक ही नहीं हुई हैं। नपा ईओ मनमानी तरीके से काम करा रहे हैं। किस मद से कितना काम हुआ है, इस बारे में सभासदों को कोई जानकारी नहीं है। न ही नपा ईओ इस बारे में जानकरी देते हैं। सभासदों का कहना है कि ईओ साहब कहते हैं कि मैं किसी का सचिव नहीं हूं। अपनी मर्जी से विकास कार्य करुंगा। सभासदों ने कहा कि इस बात की जानकारी दी जाए कि राज्य वित्त से जारी धन, बोर्ड फंड, पंचम राज्य वित्त, मुख्यमंत्री सृजन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 15वां वित्त आदि योजनाओं में कितना धन आया और किस मद कर धन किसा वार्ड में कितना खर्च हुआ है। नगर पालिका खलीलाबाद के ईओ अवधेश कुमार भारती ने कहा कि शासनादेश के तहत ही वार्डों का विकास करा रहा हूं। वार्ड में जो भी कार्य हो रहे हैं, जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर कार्य किया जा रहा है। सभासद ही गेट बंद कर सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।