सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से पुल बनवाने की मांग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने जिले की
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने जिले की सड़कों को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उनसे मिलकर सड़कों की हालत सुधारने के लिए पत्र दिया।
सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री को एक पत्र देकर खलीलाबाद में ओवर ब्रिज न होने से होने वाली समस्या का हवाला दिया है। उनसी नेदुला, मंडी समिति चौराहे के पास ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की। दूसरे पत्र में बीएमसीटी मार्ग की बदहाली का मामला उठाया है। उन्होंने सिद्धार्थनगर पीडब्लूडी विभाग को सड़क के पुनर्निर्माण का आदेश देने की मांग की है।
इसके अलावा मेंहदावल के बीएमसीटी सड़क पर कुसम्हा-मंझरिया होते हुए बीमापार तक प्रस्तावित नए बाईपास के बीच में पड़ने वाले कब्रिस्तान की भूमि का जिक्र किया है। उन्होंने बाईपास के मार्ग में इमलीडीहा गांव में पड़ने वाले कब्रिस्तान को छोड़कर बाईपास बनाने की मांग की है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बीएमसीटी मार्ग को जोड़ने के लिए बनने वाले नए बाईपास में कब्रिस्तान पड़ने से विरोध शुरू किया है। उनके द्वारा बाईपास के रास्ते में इमलीडिहा में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना कब्रिस्तान आने की बात कहते हुए विरोध जताते हुए सड़क में बदलाव की मांग किया जा रहा था। साथ ही कुछ लोगों का मकान भी बाईपास के जद में आने से विरोध जताया जा रहा था। जिसको लेकर सांसद श्री निषाद ने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को पत्र सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।