Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMP Addresses Banking Issues BC Point Challenges and Compensation Delays

क्षेत्रीय दौरा पर आए सांसद को बैंक मित्र के संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Santkabir-nagar News - धर्मसिंहवा में सांसद ने बैंक मित्र संगठन से 11 सूत्रीय मांग पत्र प्राप्त किया। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह सदन में बैंक मित्रों की समस्याओं को उठाएंगे। 2014 में प्रधानमंत्री ने मानदेय की घोषणा की थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय दौरा पर आए सांसद को बैंक मित्र के संगठन ने सौंपा ज्ञापन

धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को क्षेत्रीय दौरा पर आए सांसद को बैंक मित्र संगठन अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सदन में बीसी की समस्या को जरूर उठाऊंगा। भारत सरकार के अधीनस्थ 2008, 2009 से वित्तीय समावेशन तथा आरबीआई के आदेश पर बीसी प्वाइंट खोला गया था। जिनका काम बैंक की सेवाओं को विस्तार करना था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा यह घोषणा किया गया था कि प्रत्येक बैंक मित्रों को पांच हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा । लेकिन आज तक हम बैंक मित्रों को मानदेय का लाभ नहीं मिला।

बैंक मित्रों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलती है, जिससे लूट-पाट या अन्य आपराधिक घटनाओं की चिन्ता बनी रहती है। हम लोगों के परिवार को जीवन यापन करने के लिए 12 घंटे तक काम करना पड़ता है। बीसी ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद के ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बालेश्वर पांडेय, अखिलेश सिंह,खालिद रजा, परवेज आलम, विवेक कुमार,साहिद रजा,मुसाहिद रजा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें