Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMosquito Proliferation in Sant Kabir Nagar Due to Poor Drainage and Lack of Fogging

गर्मी बढ़ने के साथ शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। गंदी नालियों और नियमित फॉगिंग की कमी के कारण मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। नालियों की सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव समय पर नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 22 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ने के साथ शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। मौसम में तेजी से बदलाव होने के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। शहर की गंदी नालियों की वजह से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। मच्छरों के नियंत्रण के लिए फॉगिंग भी नियमित रूप से नहीं की जा रही है। यही कारण है कि शाम होते ही घर में मच्छर बैठने नहीं दे रहे हैं।

मौसम में बदलाव होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैलता है। इसके लार्वा नालियों में जन्म ले रहे हैं और फिर घरों में उत्पात मचा रहे हैं। नालियों की सफाई समय पर नहीं होने और एंटी लार्वा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। इसकी वजह से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं और मच्छरों के नियंत्रण के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरणें की भी डिमांड बढ़ती जा रही है।

शास्त्रीनगर के रहने वाले देवनाथ वर्मा ने बताया कि नालियों की गंदगी की वजह से इस वर्ष मच्छरों का प्रकोप रूका ही नहीं। ठंडक में भी मच्छर लग रहे हैं। पहले नालियों की सफाई समय से हो जाती थी। अब तक एक वर्ष में मुश्किल से दो बार नाली की सफाई हुई। मड़या के रहने वाले राजेश सिंह ने बताया कि नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। अचकवापुर के नागेश ने बताया कि वार्ड में न तो फॉगिंग हो रही है और न ही एंटी लार्वा का छिड़कवा ही किया जा रहा है।

‘मच्छरों के नियंत्रण के लिए नियमित रूप से नालियों की सफाई की जा रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ -साथ फॉगिंग भी कराई जाएगी।

अवधेश कुमार भारती, ईओ नगरपालिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें