Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरMonthly Review Meeting of Basic Education Department in Semariyawan

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की हो शतप्रतिशत उपस्थिति हो

सेमरियावां में बेसिक शिक्षा विभाग की नवंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने नेट और नेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 24 Nov 2024 01:20 AM
share Share

सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा विभाग के सेमरियावां क्षेत्र की नवंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने की। बैठक में ब्लॉक के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं सांविलयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान आशीष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। नवंबर और दिसंबर में होने वाली नेट और नेस परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षक विद्यालय स्तर बच्चों को तैयार करें। उन्होंने सामुदायिक सहभागिता, गुणवत्तायुक शिक्षा, निर्माण कार्य, प्री प्राइमरी, ईएमआईएस, वित्तीय उपभोग, मध्याह्न भोजन एवं विभिन्न आनलाइन सूचना से जुड़े 40 बिंदुओं की गहन समीक्षा की। यू डायस, डीबीटी, पुस्तक वितरण सहित स्कूल में आधारभूत सुविधाओं, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, समेकित शिक्षा, डीसीएफ, पौधरोपण, दस्तक संचारी रोग के रोकथाम, आदि बिंदुओं पर निर्देश दिए। विभागीय सूचनाओं को प्रेरणा पोर्टल पर समय से इंट्री अवश्य करें। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सेवित बस्ती में डोर टू डोर अभिभावक छात्र से संपर्क करें। विद्यालय में लगाए गए पेड़-पौधों की सुरक्षा एवं रखरखाव पर ध्यान दें। मीना मंच एवं ईको क्लब के छात्रों को जिम्मेदारी सौंपे। विद्यालय में भेजे गए कंपोजिट ग्रांट का उपभोग कर आनलाइन पंजिका के साथ बच्चों की उपस्थिति एमडीएम रजिस्टर अपडेट करें।

बैठक में जिला समन्वयक बजरंगी विश्वकर्मा, शिव प्रसाद ने आनलाइन अवकाश, यू डायस शिक्षक-छात्र प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान संजय द्विवेदी, नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, मो. आजम, मो. शोएब अख्तर, विनोद यादव, मनोज कुमार अनिल, अजीत सिंह, अब्दुर्रहीम, बैरागी, शैलेंद्र कुमार वरुण, राम निवास, मो. इरफान खान, आफाक अहमद, सच्चिदानंद त्रिपाठी, हिमांशु पांडेय, खुर्शीद अहमद, राम निहोर, धर्मराज, शैलेंद्र वरुण, भरत कुमार, मुख्तार आलम सिद्दीकी, रजिया खातून, उर्मिला सिंह, कविता तिवारी, कमाल अहमद, फूलचंद, अब्दुर्रहमान, अशरफ अली, सुरजन गोंड, रवि चंद, लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें