पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच और चरित्र सत्यापन आज से
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन 22 अप्रैल को रिजर्व पुलिस लाइंस में शुरू होगा। इसकी तैय

संतकबीरनगर, निज संवाददाता।
पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन 22 अप्रैल को रिजर्व पुलिस लाइंस में शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने नामित परिक्षेत्रीय नोडल अधिकारी व मंडलीय चिकित्सा परिषद के सदस्यों के साथ सोमवार को बैठक की। जिसमें संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित 563 अभ्यर्थियों का 22 अप्रैल 2025 से चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन का कार्य शुरू होगा और 04 मई 2025 तक चलेगा। 12 कार्य दिवस में इस प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा। प्रत्येक दिन 50 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन किया जाएगा। इस में बड़े बाबू के कार्यालय से लिपिक संवर्ग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो इंस्पेक्टर लगाए गए हैं, जिसमें पुलिस कार्यालय से इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी और आरआई रेडियो शाखा सुनील कुमार की ड्यूटी लगी है। सीओ ट्रैफिक अजय सिंह को नोडल अफसर बनाया गया है। मॉनीटरिंग के लिए एएसपी सुशील कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। एसपी सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संबंधितों को पूरी पारदर्शिता के साथ चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन का कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ यातायात अजय सिंह, मंडलीय चिकित्सा परिषद के समस्त सदस्य, पीआरओ एसआई दुर्गेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------
इंसर्ट :
एसपी ने पुलिस अस्पताल और हॉस्टल का जाना हाल
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने आरक्षी भर्ती के चिकित्सा परीक्षण/चरित्र सत्यापन के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइंस में स्थित पुलिस अस्पताल का सोमवार को निरीक्षण किया। इसके अलावा पुलिस हॉस्टल जी-5 का भी हाल जाना। दोनों जगह की व्यवस्थाएं जांची और जो व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। नोडल अफसर और आरआई को इसके लिए विशेष रूप से सचेत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।