Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरMath Kit Training for 204 Teachers in Basti by Hindustan Team

डायट में गणित किट प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

बस्ती में हिन्दुस्तान टीम ने 204 शिक्षकों के लिए गणित किट प्रशिक्षण का आयोजन किया। शिक्षकों को गणित किट के माध्यम से बच्चों को आकृति संख्या, गणना प्रबंधन आदि को सिखाने का अवसर मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 6 Aug 2024 11:33 AM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिले के आठ विकास खण्डों के 204 शिक्षकों के तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में बदलाव को देखते हुए हमें परिषदीय स्कूलों की शिक्षा को भी प्रभावी बनाना होगा। बच्चों के नामांकन के बाद ठहराव की चुनौती हमारे सामने है। मौजूदा परिवेश को देखते हुए शिक्षा को रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रयासों की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से गणित विषय की रोचकता तथा अमूर्त से मूर्त की तरफ सीखने में मदद मिलेगी। गणित किट के माध्यम से बच्चे आकृति संख्या, गणना प्रबंधन, संख्या आदि विषयवस्तु को ठीक तरह से सीख सकेंगे। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने कहा कि गणित किट में छात्रों के मापन संख्या प्रक्रिया, आकृति, पैटर्न आदि अवधारणा विकसित करने के लिए भरपूर सामग्री है, जिसका लाभ छात्रों को शिक्षा के दौरान दिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें