Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMassive Crowds at Maghar s Khichdi Mela Affordable Shopping and Rising Ride Prices

खिचड़ी मेले में हैं गृहस्थी की जरूरत के भरपूर सामान

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के मगहर में चल रहे खिचड़ी के मेले में ग्राहकों की भीड़ है, जहां सस्ते और अच्छे सामान की दुकाने सजी हैं। महिलाएं मीना बाजार में खरीदारी कर रही हैं, लेकिन झूले के टिकटों की बढ़ती कीमतों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 22 Jan 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
खिचड़ी मेले में हैं गृहस्थी की जरूरत के भरपूर सामान

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में चल रहे खिचड़ी के मेले में गृहस्थी की जरूरत के सामान भरपूर हैं। जिसे खरीदने के लिए खरीदार भी पहुंच रहे हैं। यहां हर तरह के सामान सस्ते व अच्छे रेट से मिलने के कारण सजी दुकाने लोगों को आकर्षित कर रही है। यहां की मीना बाजार में महिलाओं की खासी भीड़ जुट रही है तो वहीं झूले का टिकट बढ़ जाने लोग मनोरंजन से वंचित हो रहे हैं। जो मेले में चर्चा बना हुआ।

संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में परम्परागत खिचड़ी का ऐतिहासिक मेला लगता है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने के साथ मनोरंजन व खरीदारी के लिए आते हैं। यहां भीड़ को देख दुकानदार दुकान लगाने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। मेले में आमजन की जरूरत के सामान की दुकाने सजी हैं। मेले में मीना बाजार में श्रृंगार की बड़ी-बड़ी दुकानें सजी हैं। स्टील व फाइबर के बर्तन के साथ ही कप-गिलास भी लोगों को सस्ते दाम पर दुकानदार बेच रहे हैं। बैग के साथ ही जूते-चप्पल की दुकानें लगी हुई हैं। यहां हर सामान की कई दुकानें सजी हुई हैं। जो लोगों को सस्ते मूल्य पर सामान उपलब्ध करा रही हैं। फर्नीचर के साथ ही गुलदस्ता, गुड़िया, बैलून के साथ किचन व खेती किसानी के लिए सामन उपलब्ध हैं। यही कारण है कि यहां हर तरह के सामान मिलने से खरीदार पहुंच रहे हैं। जो भीड़ को बढ़ा रहे हैं।

झूले का टिकट बढ़ने से मनोरंजन से हो रहे वंचित

मगहर। मगहर खिचड़ी मेले में इस बार झूला संचालकों ने अचानक टिकट का दाम बढ़ा दिया है। जिसका रेट सुन कर लोग चौक जा रहे हैं और खिड़की से वापस लौट जा रहे हैं। इसका प्रभाव झूले पर दिख रहा है और खाली चल रहा है। सूत्रों की माने तो इस साल झूला संचालकों ने बाउंसर को रख लिया है। इनके वेतन की भरपाई के लिए टिकट के दाम मनमाने तरीके से बीस रुपये से बढ़ा कर पचास रुपये कर दिए हैं। टिकट महंगा हो जाने से लोग जुगाड़ लगा रहे हैं। जो संचालको को रास नहीं आ रहा है और यह विवाद का कारण बन रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें