सामूहिक विवाह के लिए ऑन लाइन होंगे आवेदन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का वृहद आयोजन कराए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल संचालित है। सामूहिक विवाह का आयोजन मगहर महोत्सव में निर्धारित किया गया है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रुपए 2 लाख तक हो। विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। वर के लिए 21 वर्ष आयु पूर्ण हो गई हो। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, मतदाता पहचान-पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड एवं आधार कार्ड मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री एवं ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। कन्या का जनपद संतकबीरनगर का स्थानीय निवास होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र आवेदन करने के लिए आवश्यक प्रपत्रों के साथ वेबसाइटः-http://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।