Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLocal Residents Protest Illegal Construction on Agricultural Land in Khalilabad

खलिहान की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर भड़के लोग, किया प्रदर्शन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद नगर पालिका के वार्ड तीन बरई टोला में खलिहान की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 16 Jan 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका खलीलाबाद के वार्ड नम्बर तीन बरई टोला में खलिहान की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी है। दर्जनों की संख्या में मोहल्ले के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध अतिक्रमण के बारे में जानकारी दी। साथ ही मांग किया कि तत्काल खलिहान के भूमि पर अवैध निर्माण पर रोक लगाया जाए।

स्थानीय अश्वनी चौरसिया ने बताया कि बरई टोला खलीलाबाद नगर पालिका का सबसे पुराना मोहल्ला है। यहां आज भी ज्यादातर लोग खेती करते हैं। मोहल्ले में गाटा संख्या 522 खलिहान की भूमि है। जिसमें मोहल्ले के सभी लोग कृषि कार्य करते हैं। लेकिन उक्त भूमि पर नगर पालिका परिषद के द्वारा विवाह भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है।

खलिहान के भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है। यदि इस भूमि पर निर्माण हुआ तो मोहल्ले के लोग अपना कृषि कार्य कहां करेंगे यह बड़ी समस्या होगी। ऐसे में जांच कराते हुए उक्त निर्माण पर रोक लगाने और खलिहान की भूमि को खाली रखने का कार्य कराया जाए। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे वृहद आन्दोलन किया जाएगा।

इस दौरान रामदीन चौरसिया, शिव प्रसाद, संतोष कुमार, अरविन्द चौरसिया, अमित कुमार, सुशीला देवी, कमलावती देवी, दुर्गेश, राजेश, दीनदयाल चौरसिया, दिनेश कुमार, मिश्री लाल, राम उजागिर, राम अधीन, हिमांशु, राम सुरेश, अमरनाथ, रामचन्द्र, संगीता देवी, प्रभुदीन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें