Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLegislator Anil Tripathi Raises Nishad Reservation and Bakhera Brass Industry Issues

विधायक ने सदन में उठाया निषाद आरक्षण व बखिरा बर्तन उद्योग का मुद्दा

Santkabir-nagar News - मेंहदावल, बखिरा, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 22 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने सदन में उठाया निषाद आरक्षण व बखिरा बर्तन उद्योग का मुद्दा

मेंहदावल, बखिरा, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान निषाद आरक्षण व बखिरा बर्तन उद्योग का मुद्दा उठाया। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करने के दौरान उन्होंने यह मामला उठाया। साथ ही महाकुम्भ पर विपक्ष द्वारा व्यवस्थाओं पर उठाए जा रहे सवाल पर जमकर लताड़ लगाई।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार निषाद समाज की हितैषी है। उत्तर प्रदेश के निषाद, बिंद ,केवट, मल्लाह, कश्यप, मटुआ आदि जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाई जा रही है। आज केन्द्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। निषाद समुदाय के 17 जातियों को अुनसूचित जाति में शामिल करने में आ रही कानूनी अड़चनों को दूर किए जाने के लिए सरकार द्वारा गम्भीरता से प्रयास किया जाना चाहिए। उम्मीद है जल्द ही निषाद समाज को उनका हक मिलेगा। कहा कि मेंहदावल विधानसभा का बखिरा चार सौ वर्षों से पीतल बर्तन उद्योग की पहचान के रूप में जाना जाता है। लेकिन पूर्व की सरकारों की उपेक्षा से यहां के कारीगर पलायन करने लगे थे। कारोबार भी चौपट होने के कगार पर पहुंच गया था। जिसे योगी सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में चयनित कर नया जान फूंकने का काम किया है। बखिरा पीतल बर्तन उद्योग जल्द ही गुलजार होने वाला है। उन्होंने इस पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। श्री त्रिपाठी ने महाकुम्भ के आयोजन में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया है। कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रयागराज में दिव्य, भव्य महाकुम्भ का आयोजन कर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। 144 वर्षों बाद लगे महाकुम्भ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। इस पर सवाल उठाने वाले सनातन विरोधी हैं। परिवारवादी इन लोगों का जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें