Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरLawyers Protest for Sub-Registration Office in Dhanghata Demand Immediate Action

उप निबंधन कार्यालय निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं का जारी रहा धरना

धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय के लिए अधिवक्ताओं का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वे तब तक कार्य बहिष्कार करते रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि कुछ लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 24 Nov 2024 01:00 AM
share Share

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं का कहना है कि वह कार्य बहिष्कार कर तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी।

धरना दे रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि कुछ लोग उप निबंधन कार्यालय भवन निर्माण को लेकर मनमानी कर रहे हैं। जिनको हम लोग होने नहीं देंगे। उप निबंधन कार्यालय बनवाने के लिए जब तक तहसील परिसर में आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जगह होने के बावजूद उपनिबंधन कार्यालय किसी एक दूसरे व्यक्ति की निजी भूमि में जो केवल दान दिखावा के रूप में किया है उसमें करवाया जा रहा है जो हम लोगों को बर्दाश्त नहीं है। हम लोग कई वर्षों से तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मौके पर दिलीप राय, उदयभान, सुनीता, शांता श्रीवास्तव, लाल शरण सिंह, केशव पाठक सहित तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें