उप निबंधन कार्यालय निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं का जारी रहा धरना
धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय के लिए अधिवक्ताओं का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वे तब तक कार्य बहिष्कार करते रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि कुछ लोग...
धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं का कहना है कि वह कार्य बहिष्कार कर तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी।
धरना दे रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि कुछ लोग उप निबंधन कार्यालय भवन निर्माण को लेकर मनमानी कर रहे हैं। जिनको हम लोग होने नहीं देंगे। उप निबंधन कार्यालय बनवाने के लिए जब तक तहसील परिसर में आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जगह होने के बावजूद उपनिबंधन कार्यालय किसी एक दूसरे व्यक्ति की निजी भूमि में जो केवल दान दिखावा के रूप में किया है उसमें करवाया जा रहा है जो हम लोगों को बर्दाश्त नहीं है। हम लोग कई वर्षों से तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मौके पर दिलीप राय, उदयभान, सुनीता, शांता श्रीवास्तव, लाल शरण सिंह, केशव पाठक सहित तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।