Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLack of Technician Leaves X-Ray Machine at CHC Hansar Market Unused Patients Suffer

धूल फांक रही एक्स-रे मशीन, भटक रहे जरूरतमंद

Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी हैंसर बाजार पर मरीज को बेहतर सुविधा देने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 9 Jan 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी हैंसर बाजार पर मरीज को बेहतर सुविधा देने के लिए एक्सरे मशीन लगाई गई है, लेकिन मशीन को चलाने वाले के अभाव में धूल फांक रही है। वैज्ञानिक युग में सीएससी पर डिजिटल एक्सरे मशीन का अभाव बना हुआ है जिसकी समस्या मरीज को झेलनी पड़ रही है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

क्षेत्र के सीएचसी हैंसर बाजार पर बाबा आदम के जमाने की एक्स-रे मशीन लगाई गई जबकि आज हर जगह डिजिटल मशीन काम कर रही हैं लेकिन आज भी अस्पताल पर डिजिटल मशीन का अभाव बना हुआ है। जो मशीन मौके पर मौजूद है उसे भी चलाने वाले टेक्नीशियन के न होने के कारण मशीन धूल फांक रही है। जिसका परिणाम है कि मरीज एक्सरे कराने अस्पताल पर आते हैं मशीन को देखकर वापस चले जाते हैं। अस्पताल पर आए मरीज राम असारे, चंदन, राम जी, खेलावन, शकुंतला आदि लोगों का कहना है कि अगर अस्पताल पर मशीन होती तो हम लोगों को बाहर एक्स-रे नहीं करवाना पड़ता। इस संबंध में पूछने पर अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि टेक्नीशियन के लिए पत्र लिखा गया है। उसके आने के बाद मरीजों को सुविधा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें