सड़क के किनारे नहीं बनाई नालियां
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के खलीलालाबाद शहर में मोतीनगर मोहल्ले में सड़क के किनारे नालियों का अभाव है। इससे पानी निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। लोग मजबूरन अपने घरों का पानी खाली प्लाट में गिरा रहे हैं, जो...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलालाबाद शहर के मोतीनगर मोहल्ले में बनाई गई सड़क के किनारे नालियां नहीं बनाई गई हैं। नालियां न बनने से यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। नालियां न बनने से अभी लोग अपनी सुविधा से घर से निकलने वाले पानी को सीधे दूसरे के खाली प्लाट में गिराया जा रहा है। आज नहीं तो कल प्लाट में निर्माण हो जाने पर पानी गिराने पर रोक लगेगी। उस दिन लोगों के घरों का पानी कहां पर जाएगा। मजबूरन सड़क पर गिराना पड़ेगा। इस बारे में सभासद से लेकर नगरपालिका तक से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन नाली बनाने की दिशा में कार्रवाई नहीं हुई है। पालिका प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।