Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsKidnapping of a girl walking on the road chased by the police and thrown away from the car and fled

सड़क पर टहल रही युवती का अपहरण, पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी से फेंककर भागे

Santkabir-nagar News - धनघटा (संतकबीरनगर) । हिन्दुस्तान संवाद धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार के निकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 28 March 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on

धनघटा (संतकबीरनगर) । हिन्दुस्तान संवाद

धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार के निकट रविवार की सुबह दौड़ लगा रही दो युवतियों में एक 19 वर्षीय युवती का अज्ञात डीसीएम में बैठे लोगों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने युवती का अपहरण कर भाग रहे वाहन का पीछा किया।

पुलिस को पीछा करता देख अपहरणकर्ता चहोड़ा के निकट युवती को चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने युवती को बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दौलतपुर निवासी सजनलाल की 19 वर्षीय पुत्री संध्या अपनी एक सहेली के साथ रविवार की सुबह दौड़ लगाने के लिए निकली थी। दोनों युवतियां अभी कुछ दूर ही पहुंची थीं कि पीछे से आ रही डीसीएम ने संध्या को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और भागने लगे। इस बीच परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक आरके गौतम हमराही सिपाहियों के साथ अपहरणकर्ताओं की गाड़ी के पीछे लग गए।

अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को पीछे आते देखा तो चहोड़ा के निकट संध्या को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें