मगहर और बखिरा के पर्यटन विकास में आई तेजी तो होटल उद्योग ने पसारे पांव
संतकबीरनगर,राहुल राय। खलीलाबाद शहर बदल रहा है। मगहर स्थित संत कबीर चौरा के विकसित
संतकबीरनगर,राहुल राय। खलीलाबाद शहर बदल रहा है। मगहर स्थित संत कबीर चौरा के विकसित होने व बखिरा के पर्यटन विकास शुरू होने के साथ ही होटल उद्योग में तेजी से उछाल आया है। पिछले पांच साल के होटलों की संख्या दो से बढ़कर 35 हो गई है। वहीं, आधा दर्जन अभी निर्माणाधीन हैं। तेजी से बढ़े होटल उद्योग से स्थानीय युवकों को रोजगार के अवसर और पर्यटकों को ठहरने की सहूलियत मिलेगी।
संत कबीर की परिनिर्वाण स्थल मगहर विश्व में प्रसिद्ध है। यहां कबीर के अनुयाइयों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसको ध्यान में रखकर सरकार संत कबीर के परिनिर्वाण स्थली को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया है। कबीर चौरा के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है। वहीं अकादमी और शोध संस्थान भी जल्द पूरा होने की संभावना है। साथ ही बखिरा में जहां पक्षी विहार पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां पर भी विकास का काम चल रहा है। धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए भी कदम उठाए गए हैं। ऐसे में होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों को लाभ दिखने लगा है। इसी उम्मीद में खलीलाबाद शहर और आसपास के हाईवे पर होटलों की लंबी श्रृंखला तैयार होने लगी है।
जिले में पर्यटक विकास की अपार संभावनाएं है। मगहर स्थित कबीर स्थली और बखिरा के पंक्षी विहार के साथ धार्मिक स्थलों पर पर्यटक आते हैं। इसे देखते हुए डीघा बाईपास के पास आधुनिक सुविधाओं से लैस होटल बनाया। पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है।
अनुराग सिंह- होटल कारोबारी
संतकबीर की परिनिर्माण स्थली मगहर के साथ ही लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर होने के कारण खलीलाबाद में होटल कारोबार बेहतर विकल्प है। इसके साथ ही यहां पर पर्यटन विकास के तमाम कार्य शुरू हुए है। ऐसे में सरैया बाईपास पर होटल बनाया जा रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
विवेक छापड़िया- होटल कारोबारी
जिले में पर्यटन विकास के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जो भी कारोबारी शहर और आस-पास होटल स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
महेंद्र सिंह तंवर- डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।