Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरKhalilabad Municipality Struggles with Streetlight Issues in Newly Added Areas

चार साल बाद भी दुरुस्त नहीं हुई सुविधाएं

संतकबीरनगर के खलीलाबाद नगर पालिका में शामिल 16 गांवों की सुविधाएं दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। चार साल बाद भी स्ट्रीट लाइटों की कमी है। नगरपालिका ने विद्युत विभाग को प्रस्ताव दिया है, लेकिन कार्यवाही अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 29 Sep 2024 02:44 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पालिका खलीलाबाद में शामिल हुए नए क्षेत्रों की सुविधाएं दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है।

वर्ष 2020 में ही शहर से सटे 16 गांवों को शहर का हिस्सा बना दिया गया। उसके बाद से ये गांव नगरपालिका के दायरे में आ गए। बनियाबारी, गौसपुर, मोहद्दीनपुर, डीघा, मैलानी, बड़गो, सरैया, सरौली, खटौली, सादिकगंज, पटखौली, कसैला, मिश्रौलिया, उस्का खुर्द गांव को नगरपालिका के विस्तारित करके शहर में जोड़ा गया है। विस्तारीकरण क्षेत्र को धीरे धीरे करके चार साल का समय बीत गया, लेकिन इस क्षेत्र की हालत गांव जैसे आज भी हैं। हालात यह हैं कि शहर के विस्तारित क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों के लिए अभी तक पोल ही नहीं लगाए गए हैं। पुराने क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। शासन के निर्देश पर जिन गांवों को शहर में जोड़ा गया है उन गांवों में शहर की लाइट आपूर्ति करने के साथ-साथ वहां पर स्ट्रीट लाइटों को भी लगाया जाना है। नगरपालिका ने प्रस्ताव बना कर विद्युत विभाग को सौंप दिया है, लेकिन अभी तक वहां पर स्ट्रीट लाइटें नहीं गड़ पाई हैं। अब ऐसे में वहां के लोगों को अंधेरे में ही आना जाना पड़ता है। शहर के बनियाबारी, उस्का खुर्द, मोतीनगर, पठान टोला, अंसार टोला बरदिया बाजार, जनता मार्ग, मुहद्दीनपुर में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने बताय कि क्षेत्र का सर्वे कराया जाएगा। जहां पर स्ट्रीट लाइट खराब हैं वहां की लाइटों को जल्द ही बदल दिया जाएगा। ताकि नागरिकों को आने जाने में किसी पकार की समस्या न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें