Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsKhalilabad-Bosi Rail Project Compensation Process for Affected Farmers

रेल लाइन के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी, दो दिन लगेगा कैंप

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में खलीलाबाद-बॉसी नई रेल परियोजना में 31 ग्राम प्रभावित हैं। किसानों को अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि गजट प्रकाशन के बाद मुआवजे का भुगतान...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 5 Jan 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर। खलीलाबाद-बॉसी नई रेल परियोजना में तहसील खलीलाबाद के 31 ग्राम व तहसील मेंहदावल के 25 ग्राम प्रभावित हैं। इन गांवों के प्रभावित किसानों को अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने दी।

उन्होंने बताया कि रेल परियोजना में प्रभावित ग्रामों की भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए धारा 20क व 20ई का गजट प्रकाशन कराया जा चुका है। गजट प्रकाशन के बाद उक्त परियोजना में प्रभावित भूमि का व्यवस्था के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी सर्किल दर का 04 गुना तथा शहरी क्षेत्र में जिलाधिकारी सर्किल दर के 02 गुना के दर से प्रतिकर भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सर्किल दर मूल्यांकन सूची आॉनलाईन भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया है कि खलीलाबाद-बॉसी रेल परियोजना में तहसील खलीलाबाद के प्रभावित ग्राम बड़हरा, गौरा, सई बुजुर्ग, परसोहिया, चांदीडीहा, चकमदारुल्लाह उर्फ मलोरना, सरैया, चौकी, खुरजहना, देवापार, मरदहा एवं तहसील मेंहदावल के ग्राम कैथवलिया, टंडवा, नेतारीकला, गोईठहा, परसा पाण्डेय, करमाकला, मंझरिया तिवारी, कुसौना खुर्द, भैसामाफी, लेदवा श्रीराम, औराही, डमरूबर, पसाई, समदा व तरैना के प्रभावित भू-स्वामियों के मुआवजा भुगतान हेतु तहसील मुख्यालय पर सोमवार व मंगलवार को कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रभावित भू-स्वामीगण मुआवजा भुगतान हेतु नियत कैम्प पर सम्बन्धित खतौनी, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रसीदी टिकट व 3 फोटो के साथ उपस्थित होकर शपथ-पत्र के साथ अपने अभिलेख जमा कर कार्यवाही पूर्ण कराएं ताकि भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें