Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsKhalilabad Block Emerges Overall Champion in Basic Children s Sports Competition

क्रीड़ा प्रतियोगिता में खलीलाबाद ब्लॉक बना चैंपियन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रही बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खलीलाबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 10 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रही बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खलीलाबाद ब्लॉक ओवरऑल चैम्पियन बना। पौली ब्लाक दूसरे और मेंहदावल ब्लाक तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

जिला व्यायाम शिक्षक इन्द्रेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में खलीलाबाद ब्लाक ओवरआल चैम्पियन बना। पौली दूसरे और मेंहदावल तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में मेंहदावल ब्लाक के नन्दौर की छात्रा अंशिका जनपद में पहले स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में हैंसर बाजार ब्लाक के खांजो के अरमान पहले स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में हैंसर बाजार के औराडांड़ की प्रिया और बालक वर्ग में पौली ब्लाक हरिवंशपुर के हरिओम पहले स्थान पर रहे। इस दौरान बीएसए अमित कुमार सिंह, खंड शिक्षाधिकारी जर्नादन प्रसाद यादव, ज्ञानचन्द्र मिश्र, अम्बिका देवी यादव, अशोक कुमार गुप्ता, नवीन त्रिपाठी, अमरेश चौधरी, मनोज पांडेय, राम शरन यादव, शोएब अहमद, इन्दू यादव, लुदिया टेटे, शबाना खान, रेनू चौधरी, रेनू अग्रहरि, मीरा भारती, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, जनार्दन चौधरी, रामकरन यादव, चन्द्रेश यादव आदि मौजूद रहे।

अन्तिम दिन की प्रतियोगिताओं में इन्होंने मारी बाजी

प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मेंहदावल के आशुतोष, 100 मीटर में हैंसर के अरमान, 200 मीटर में हैंसर बाजार के बीरू गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे। लंबी कूद में खलीलाबाद के रेहान ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में मेंहदावल की अंशिका, 100 मीटर में खलीलाबाद की लक्ष्मीना, 200 मीटर में मेंहदावल की अंशिका, 400 मीटर में खलीलाबाद की अन्तिमा ने बाजी मारी। लंबी कूद में खलीलाबाद की लक्ष्मीना पहले स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 व 200 मीटर दौड़ में पौली ब्लाक के हरिओम, 400 मीटर में खलीलाबाद के शिवम, 600 मीटर में नाथनगर ब्लाक के आदित्य पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 100 एवं 200 मीटर में हैंसर ब्लाक की प्रिया, 400 मीटर में बघौली की रीना, 600 मीटर में मेंहदावल की नन्दनी ने बाजी मारी। लोकगीत एवं समूह गान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुर मेंहदावल की टीम पहले स्थान पर रही। बालक वर्ग के समूह गान में कंपोजिट विद्यालय खलीलाबाद प्रथम स्थान पर रहा। राष्ट्रीय एकांकी में भी तुलसीपुर की टीम औव्वल रही। बालक वर्ग में डीघा खलीलाबाद और पौली के अजांव की टीम अव्वल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें