रेल लाइन अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए लगेगा कैंप
संतकबीरनगर में खलीलाबाद बांसी नई रेल लाइन परियोजना के भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के लिए तहसीलवार कैंप लगाए जाएंगे। 9 और 11 नवंबर को खलीलाबाद तथा 13 और 14 नवंबर को मेंहदावल में विशेष कैंप आयोजित होंगे।...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद बांसी नई रेल लाइन परियोजना के भूमि अधिग्रहण के मुआवजा वितरण के लिए तहसीलवार कैंप लगाया जा रहा है। 9 नवम्बर और 11 नवम्बर को खलीलाबाद और 13 व 14 नवम्बर को मेंहदावल तहसील में विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में किसानों के अभिलेख जमा किए जाएंगे, जिसके उनकी धनराशि खाते में भेजी जा सके।
खलीलाबाद बांसी नई रेल लाइन परियोजना के भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ लिया है। जिम्मेदार अधिकारी तेजी से अधिग्रहण कार्य पूरा कराने में जुट गए हैं। प्रक्रिया तेजी से पूरा हो इसके लिए तहसीलवार कैंप लगाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि खलीलाबाद-बॉसी नई रेल लाइन परियोजना के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। किसानों के खाते में मुआवजे की धनराशि तेजी से भेजी जा रही है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। किसानों को कोई समस्या न हो इसको देखते हुए तहसीलवार कैंप आयोजित कर उनके अभिलेख जमा कराए जाएंगे। 9 नवम्बर और 11 नवम्बर को खलीलाबाद तहसील में कैंप लगेगा।
इस कैंप में बढ़या बाबू, अतरी, समदा, मकदूमपुर, भगवानपुर, नाजिरजोत, बरहटा, भूअर, भिरवा, बारी गांव, चिट्ठापार, देवकली, नाऊडांड़, झीनखाल के भू स्वामी अपने अभिलेख जमा करेंगे। इसके अलावा मेंहदावल तहसील में 13 नवम्बर और 14 नवम्बर को कैंप आयोजित किया गया है। इस कैंप में बभनी, धोबहा, सिधौना, घोरकटा, कुस्महा, अमथरी, परसवनिया, रेशमपुर, लंगड़ाबर के किसान अपना अभिलेख जमा कराएंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी भू स्वामी नियत कैंप में खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रसीदी टिकट और तीन फोटो के साथ कैंप में उपस्थित हों। जिससे उनके अभिलेखों को जमा कराकर कार्रवाई को पूर्ण कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।