सद्गुरु कबीर के खिचड़ी मेले को हाईजैक करने का मंसूबा
Santkabir-nagar News - मगहर में सूफी संत कबीर दास की निर्वाण स्थली पर लगने वाले खिचड़ी मेले को कुछ दुकानदार हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं। नगर के जनप्रतिनिधि इस साजिश के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं। मेले का अस्तित्व बचाने के...
मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। सूफी संत कबीर दास की निर्वाण स्थली पर लगने वाले परम्परागत खिचड़ी के मेले का कुछ दुकानदार हाईजैक करने का मंसूबा पाले हुए हैं। इसके लिए वे जिले के अधिकारियों तक को गुमराह कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही नगर के जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए। सभी परिस्थितियों व उसके दुष्प्रभाव से जिलाधिकारी से मिलकर जानकारी दी। यह मेला परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूफी संत कबीर दास की निर्वाण स्थली पर आजादी के पूर्व से परमपरागत खिचड़ी का मेला लगाता है। इसमें बाहर के दुकानदार आकर इसे भव्यता प्रदान करते हैं। कई ऐसे दुकानदार हैं जो मेले से जुड़ कर बुलंदी पर ले गए। जिनमें अख्तर व इकबाल उर्फ बाले झूला वाले के योगदान को नकारा नहीं जा सकता।
अब हालात यह है कि कुछ दुकानदार वर्षों से लग रहे इस मेले को तोड़ने की साजिश रच है। इसके लिए कुछ दुकानदार अब जिले के आला अधिकारियों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। जिससे मेले का अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए नगर कमेटी ने कमर कस ली है। नगर पंचायत चेयरपर्सन के पति नूरुज्जमा अंसारी ने बताया कि खिचड़ी का मेला हम सबकी आन बान शान है। जिस पर किसी कीमत पर आंच नहीं आने देंगे।
खिचड़ी के मेले को लेकर कुछ दुकानदार जो अन्य मेले में ब्लैक लिस्टेड हैं वे मेले को लेकर अधिकारियों को गलत सुझाव दे रहे हैं। इसके दुष्प्रभाव से जिलाधिकारी से मिलकर उनके मंसूबों से अवगत कराया गया है। सभासद अवधेश सिंह ने बताया कि मेला का टेण्डर हो जाने से छोटे दुकानदार रोजी-रोटी को तरस जाएंगे । ठेकेदार हावी हो जाएगा और झूले आदि के टिकट के रेट मनमाने तरीके से बढ़ा देंगे। जिसका लुत्फ उठाने से गरीब वंचित हो जाएगा। मगहर के खिचड़ी मेले में गरीब जनता आती है। यही कारण है कि यह मेला लगातार बुलंदी को छू रहा है। जिसे बरबाद करने की साजिश रचने वालो के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।