अभियान चलाकर सड़क के किनारे से हटवाया गया अतिक्रमण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिला मुख्यालय खलीलाबाद में राजस्व, पुलिस व नगर पालिका
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिला मुख्यालय खलीलाबाद में राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटवाया गया।
उपजिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेष दूबे, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह व अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार भारती की संयुक्त टीम ने मेंहदावल बाईपास चौराहे से अभियान शुरू किया। मेंहदावल रोड पर पीडब्लूडी कार्यालय तक व मेंहदावल बाईपास चौराहे से मधुकुन्ज तक फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकान के आगे बढ़ाकर लगाने वालों के अतिक्रमण को हटवाया गया। नगर पालिका की टीम द्वारा फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले व दुकानदारों को नोटिस व हिदायत दी गई। साथ ही यातायात पुलिस की मदद से अनियमित तरीके से किए गए वाहन पार्किंग, वाहन स्टैण्ड द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।