सोना दिलाने के नाम पर दुकानदार से ठगी
Santkabir-nagar News - नाथनगर के कुशहवा में एक आभूषण विक्रेता ने सोने के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर...
नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहवा के आभूषण विक्रेता शुक्रवार को सोना देने के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर महुली कस्बा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
महुली थाना क्षेत्र के कुशहवा बाजार निवासी मिथुन वर्मा पुत्र मोती वर्मा ने महुली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि शुक्रवार को खलीलाबाद शहर में महुली कस्बा निवासी एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि वह कुछ सोना बैंक में गिरवी रखा हुआ है। अगर उसे एक लाख दस हजार रुपया मिल जाए तो वह बैंक में जमा करके सोना वापस लाकर उसे बेच देगा। पीड़ित मिथुन वर्मा के अनुसार विश्वास करके उसने पैसा उसे दे दिया। कुछ देर बाद जब वह व्यक्ति लौटा तो पीड़ित ने सोने की मांग किया तो अभी देने की बात कहते हुए वह व्यक्ति भाग गया। इंतजार के बाद जब वह नहीं पहुंचा तो पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।