Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsJCB Driver Sentenced to Life for Rape of Minor Dalit Girl in Sant Kabir Nagar

दुष्कर्म के आरोपी जेसीबी चालक पुत्र को उम्रकैद , पिता को एक वर्ष का सश्रम कारावास

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक जेसीबी चालक सूरज विश्वकर्मा को अवयस्क दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उसके पिता राम सागर को दलित उत्पीड़न के लिए एक वर्ष की सश्रम कारावास की सजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 16 Jan 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। अवयस्क दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी जेसीबी चालक को एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम की कोर्ट ने दोषसिद्ध करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई । जबकि आरोपी पिता को पाक्सो कोर्ट ने दलित उत्पीड़न का दोषसिद्ध करार देते हुए एक वर्ष के सश्रम कारावास का सजा सुनाया ।

दुष्कर्म के आरोपी पुत्र सूरज विश्वकर्मा पर कोर्ट ने विभिन्न धाराओं में 11 हजार रुपए तथा आरोपी पिता राम सागर उर्फ सागर विश्वकर्मा पर एक हजार रुपए कुल 12 हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है । अर्थदण्ड का भुगतान न करने पर आरोपी सूरज को एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी । कोर्ट ने अर्थदण्ड की 12 हजार रुपए की सम्पूर्ण धनराशि पीड़िता को देने का भी फैसला सुनाया है । इसके साथ ही कोर्ट ने नालसा प्रतिकर स्कीम के अंतर्गत पीड़िता को 25 हजार रुपए का प्रतिकर देने का भी फैसला दिया ।

विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट अभिमन्युपाल , सत्य प्रकाश गुप्ता , सत्येन्द्र शुक्ल व अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के एक गांव का है । जबकि आरोपी पिता - पुत्र गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के ग्राम रेवड़ा विजयपुर के रहने वाले हैं । प्रकरण में पीड़िता की मां ने अभियोग पंजीकृत कराया था । उसका आरोप था कि वह अनुसूचित जाति की महिला है ।

16 फरवरी 2022 की रात समय लगभग 11 बजे उसकी अवयस्क पुत्री अकेले शौच के लिए गई थी । उसी समय आरोपी सूरज विश्वकर्मा पुत्र राम सागर विश्वकर्मा जो गांव के श्याम मिश्र के यहां जेसीबी चलाता है । उसकी पुत्री को पकड़ लिया और उसका मुंह रुमाल से बांधकर बगल में स्थित श्याम मिश्र के टिन शेड में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था। पुत्री को खोजते हुए वादिनी पहुंची तो देखा कि आरोपी चाकू दिखाकर दुष्कर्म कर रहा था।

वादिनी को देखकर गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू लहराते हुए भाग गया । दूसरे दिन वादिनी श्याम मिश्र से शिकायत किया । श्याम मिश्र ने आरोपी के पिता को फोन किया। उसके पिता आए और गलती की क्षमा मांगने लगे । वादिनी ने इज्जत का हवाला देते हुए पुत्री से शादी करने की बात किया । आरोपी के पिता ने घर पर बात करके शादी का आश्वासन दिया। 20 फरवरी 2022 को आरोपी के पिता ने कहा कि 25 हजार रुपया ले लो । शादी नहीं हो सकती है ।

पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करके विवेचना के उपरांत सूरज के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट व पिता रामसागर के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया । विशेष लोक अभियोजक पाक्सो एक्ट अभिमन्युपाल ने बताया कि अभियोजन की तरफ से कुल छह साक्षी तथा बचाव पक्ष की तरफ से तीन साक्षी न्यायालय में प्रस्तुत किए गए ।

एडीजे व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम की कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात आरोपी सूरज को दोषसिद्ध करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई । जबकि आरोपी राम सागर को दलित उत्पीड़न के आरोप में दोषसिद्ध करार देते हुए एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें