जनपद के 14 केन्द्रों पर आज होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी शनिवार को नवोदय
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। इसकी तैयारी को पूरा कर लिया गया है। मजिस्ट्रेटों ने केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं। परीक्षा में 11.30 बजे से 1.30 बजे के बीच होगी। कुल 5222 परीक्षार्थी शामिल हुए होंगे।
जिले में नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहा बेग, जगदगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल, डीएवी इंटर कॉलेज मेंहदावल, आदर्श इंटर कॉलेज कुसुरूखुर्द, बेणी माधव गोपी नाथ इंटर कॉलेज बखिरा, हीरालाल राम निवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, कृषक औद्योगिक पाल इंटर कॉलेज हरिहरपुर, रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मुखलिसपुर, राम विभूति यादव द्वाबा विकास इंटर कॉलेज धनघटा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारसनगर बेलहर, आदर्श इंटर कॉलेज पचपेड़वा, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कॉलेज मेहदूपार, उमरिया बाजार इंटर कॉलेज उमरिया बाजार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के सुचारु ढंग संचालित होने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट, पुलिस व्यवस्था, केंद्र स्तरीय प्रेक्षक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की तरफ से भी सचल दस्ते का गठन भी किया गया है। केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा की सुचिता, व्यवस्था, पैंकिग आदि की जानकारी के प्रति अवगत कराया जा चुका है। सभी केंद्र अधीक्षकों को अगोपनीय सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केन्द्र का लिया जायजा
मेंहदावल। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश को लेकर शनिवार को होने वाली परीक्षा को लेकर शुक्रवार को परीक्षा केन्द्रों पर तैयारियां चलती रही। स्टेटिक मजिस्ट्रेट बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र कस्बे में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। केन्द्र व्यस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर मेंहदावल के डीएवी इंटर कालेज व श्री जगतगुरु शंकराचार्य विद्यालय इंटर कालेज को केन्द्र बनाया गया है। दोनों केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। दोनों केन्द्रों पर सीसीटीवी, बैठक व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की व्यवस्था को परखा गया। केंद्र व्यवस्थापक व अन्य जिम्मेदार लोगों को कर्तव्य व दायित्व का बोध कराया। सुचितापूर्ण व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।