नवोदय प्रवेश के लिए 14 केंद्रों पर 3483 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा में कक्षा छठवीं में प्रवेश
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा में कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 14 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस दौरान पंजीकृत 5222 के सापेक्ष 3483 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1739 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा में 66.70 प्रतिशत ही ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया। परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर पूरी सख्ती बरती गई।
जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा में प्रवेश के लिए सीट के अनुपात में छात्रों की संख्या अधिक है। शनिवार को जिले के 14 सेंटरों पर परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय टीम के साथ प्रशासनिक अमला चौकन्न रहा। प्रवेश परीक्षा के लिए 5222 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमे 3483 उपस्थित रहे। जबकि 1739 ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हुई। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार मिश्र, परीक्षा प्रभारी विनय कुमार मिश्र, हिमांशु शुक्ल, डीके सिंह, एमके मौर्या, राजीव त्रिपाठी, विजय कुमार, केएन सिंह, केके सिंह, भूपेंद्र यादव, अवधेश गुप्ता, राजेश मिश्र, राजेश यादव, अनिल सिंह, ऋषिकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी परीक्षा की निगरानी किया।
इन केन्द्रों पर हुई परीक्षा
जिले में नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहा बेग, जगदगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेंहदावल, डीएवी इंटर कॉलेज मेंहदावल, आदर्श इंटर कॉलेज कुसुरूखुर्द, बेणी माधव गोपी नाथ इंटर कॉलेज बखिरा, हीरालाल राम निवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, कृषक औद्योगिक पाल इंटर कॉलेज हरिहरपुर, रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मुखलिसपुर, राम विभूति यादव द्वाबा विकास इंटर कॉलेज धनघटा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारसनगर बेलहर, आदर्श इंटर कॉलेज पचपेड़वा, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कॉलेज मेहदूपार, उमरिया बाजार इंटर कॉलेज उमरिया बाजार में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई।
मेंहदावल में 607 ने छोड़ी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
मेंहदावल। मेंहदावल ब्लाक के तीन केन्द्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। सभी केन्द्रों पर पंजीकृत 1532 परीक्षार्थियों में से 607 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएवी इंटर कालेज केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र ने बताया कि 700 परीक्षार्थी यहां पंजीकृत थे। जिसमें 429 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 271 अनुपस्थित रहे। श्रीजगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कालेज मेंहदावल केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव ने बताया 450 में से 278 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। 172 ने परीक्षा छोड़ दी। आदर्श इंटर कालेज कुसरू खुर्द केन्द्र की स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनीता तिवारी ने बताया कि कुल 382 परीक्षार्थियों में से 218 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 164 अनुपस्थित रहे। केन्द्रों पर सुबह से ही अभिभावकों के साथ बच्चों की भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।