जांच में जुटी रही पांच टीमें,नतीजा रहा सिफर
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास रेलवे ट्रैक पर
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास रेलवे ट्रैक पर रखी साइकिल के साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में फंसने की घटना की जांच दूसरे दिन रविवार को भी हुई। पुलिस, आरपीएफ एवं जीआरपी की कुल पांच टीमें शहर में लगे जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे को खंगालती रही। पुलिस टीम के मुताबिक कैमरे में एक व्यक्ति साइकिल लेकर ट्रैक की ओर जाता दिखाई दिया है, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है। वह व्यक्ति किस तरफ से ट्रैक पर आया और किधर से गया, यह जानकारी नहीं हो पा रही है।
गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में शनिवार की सुबह ट्रैक पर रखी साइकिल फंस गई थी। लोको पायलट ने 200 मीटर आगे ट्रेन को रोक कर फंसी साइकिल को निकाला और फिर ट्रेन लेकर चला गया था। इस मामले में आरपीएफ थाना बस्ती में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दूसरे दिन रविवार को सुबह छह बजे ही जीआरपी,आरपीएफ की दो-दो टीमें और सीओ अजीत चौहान की अगुवाई में कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और ट्रैक की ओर दिखे लोगों से पूछताछ भी की। बाद में शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जीआरपी बस्ती के थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति साइकिल लेकर ट्रैक की ओर जाता दिख रहा है, लेकिन वह किस तरफ से ट्रैक पर गया और किधर से निकला, यह साफ नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पांच टीमें जांच में जुटी हुई हैं।
एसपी ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर की बैठक
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने रविवार की शाम को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में रेलवे मार्ग सुरक्षा को लेकर बैठक की। जिसमें ट्रैक के ईद-गिर्द पगडंडी रास्ते और अन्य रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की जरूरत जताई। ट्रैक के आस-पास के गांवों के प्रधान और गणमान्य लोगों से संपर्क करने और किसी तरह की सूचना होने पर पुलिस तक पहुंचाने की बात कहीं। रेलवे मार्ग व आसपास के शहर क्षेत्र में रात्रि चेकिंग व पैदल गस्त करने, पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाने का निर्देश दिया। प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदायत दिया। इस दौरान सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाल सतीश सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी बस्ती महेंद्र चतुर्वेदी समेत अन्य पुलिस व रेलवे के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है। इसके साथ ही प्रकरण की गहनता से तहकीकात कर रही है। वैसे अभी तक पता नहीं चला कि साइकिल किसकी थी और कैसे ट्रैक पर पहुंची है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
सत्यजीत गुप्ता,
एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।