Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरInvestigation of Ration Shop in Santkabirnagar Amidst Tensions

दोबारा हुई राशन कोटा दुकान की जांच

संतकबीरनगर के धनघटा तहसील के बैजनाथपुर में कोटे के दुकान की दोबारा जांच की गई। पूर्ति निरीक्षक सौरभ गोस्वामी ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। एक पखवारे पूर्व कोटेदार और प्रधान पक्ष के बीच मारपीट हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 19 Sep 2024 08:15 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के बैजनाथपुर में दोबारा कोटे के दुकान की जांच की गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्ति निरीक्षक सौरभ गोस्वामी की अगुवाई में टीम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। मामले में एक पखवारा पूर्व कोटे की दुकान की जांच को लेकर कोटेदार व प्रधान पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे। जिसमें जमकर मारपीट हुई थी दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें प्रधान के समर्थकों ने कोटेदार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की थी।

तहसील क्षेत्र के बैजनाथपुर में कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र एसडीएम को देकर प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कोटेदार रणविजय सिंह वर्ष में केवल चार बार राशन देते हैं। जिस पर एक पखवारा पूर्व पूर्ति निरीक्षक जब गांव में जांच करने पहुंचे तो उस दौरान प्रधान समर्थक व कोटेदार के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल हुए। दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लॉक के सेक्रेटरी बबलू निषाद के साथ जांच करने पहुंचे। ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार केवल वर्ष में चार बार गल्ला देते हैं और चीनी देकर निपटा देते हैं। ग्रामीणों का बयान पूर्ति निरीक्षक सौरभ गोस्वामी ने दर्ज किया। उन्होंने बताया कि लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना बयान दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें