ट्रेन के आगे फेंकी साइकिल, पुलिस ने चलाया जांच अभियान
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में साबरमती ट्रेन के आगे एक अज्ञात व्यक्ति ने साइकिल फेंकी। ट्रेन के चालक ने साइकिल को देख कर ट्रेन रोकी और क्षतिग्रस्त साइकिल निकाली। रेल पुलिस ने घटना की जांच शुरू की...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में साबरमती ट्रेन के आगे साइकिल फंसने की घटना पर रेल पुलिस ने जांच अभियान चलाया। ट्रेन के आगे साइकिल फेंकने वाले की पुलिस ने तलाश करने की कोशिश की पर जानकारी नहीं हो पाई।
रेल पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस खलीलाबाद के पुराना आरटीओ कार्यालय के पास से गुजर रही थी। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के आगे साइकिल फेंककर भाग निकला। ट्रेन में फंसी साइकिल देख चालक ने दो-तीन सौ मीटर आगे जाकर ट्रेन रोकी क्षतिग्रस्त हुई साइकिल निकाली। उसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार को जीआरपी के एसओ, सीओ, आरपीएफ के अधिकारी खलीलाबाद पहुंचे। घटनास्थल के आस पास साइकिल फेंकने वाले की तलाश में जुटी रही। मामले में कुछ सुराग नहीं लग पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।