निमोनिया से बीमार हो रहे बच्चे, पीआईसीयू में भर्ती
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में ठंड के कारण जिला अस्पताल में बच्चों में सर्दी, खांसी और निमोनिया के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 15 दिनों में निमोनिया के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। अस्पताल में हर दिन 80 से...
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ठंड बढ़ने के कारण जिला अस्पताल में बच्चों में सर्दी, खांसी, जुकाम और निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सबसे अधिक बच्चे निमोनिया से पीड़ित आ रहे हैं। बाल रोग विभाग की ओपीडी में संख्या बढ़ी ही है साथ ही पीडियाट्रिक वार्ड में भी करीब दर्जन भर निमोनिया से पीड़ित बच्चे भर्ती है। लगातार बदल रहा मौसम बच्चों के लिए खतरनाक है। पिछले 15 दिनों में निमोनिया के मरीजों की संख्या दो गुना हो गई है। पिछले दो दिनों से लगातार धूप खिल जा रही है, लेकिन गलन में कमी नही हो रही है। इस कारण बच्चों में निमोनिया के केस बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल में पिछले महीने 40 बच्चों को निमोनिया होने के कारण पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया था। यदि इस माह की बात की जाए तो 17 दिनों में ही निमोनिया से पीड़ित 60 बच्चों को अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। अस्पताल में उपचार करवाने के लिए हर दिन 80 से 100 बच्चे पहुंच रहे हैं। इसमें से लगभग 80 प्रतिशत बच्चे ठंड बढ़ने के कारण जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं।
चिकित्सक ऐसे बच्चों का उपचार करने के साथ उनके परिजनों को ठंड में बच्चों का ख्याल रखने और बाहर नहीं घूमने देने, लेयरिंग में गर्म कपड़े पहनाने और बच्चों को बिना चप्पल, जूतों के फर्श नहीं घूमने देने की सलाह दे रहे हैं। शनिवार को अस्पताल केपीआईसीयू वार्ड में नौ बच्चे निमोनिया से बीमार भर्ती हैं। वहीं जनरल पीडियाट्रिक वार्ड में बीस बच्चों का उपचार चल रहा है। ऐसे में इस मौसमी बीमारी को लेकर अस्प्ताल प्रशासन चौकन्ना है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।