धनघटा की पांच प्रमुख सड़कों का जल्द होगा मरम्मत व चौड़ीकरण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा की जर्जर पांच सड़कों का मरम्मत और चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि और प्रतिनिधि नीलमणि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों की...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा की जर्जर हो चुकी पांच सड़कों का जल्द ही मरम्मत के साथ चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे सड़कों की जर्जर हालत के चलते राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा की अध्यक्ष रिंकू मणि और उनके प्रतिनिधि नीलमणि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जर्जर सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया था। पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव के माध्यम से प्रमुख अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द सड़कों का सर्वे कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सुरैना चौराहे से दुघराकला होते हुए राम-जानकी मार्ग-सीएचसी मलौली तक जाने वाली सड़क, हैंसर डाकखाने से बेलौरा होते हुए राम-जानकी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क, बारीडीहा गांव से हैंसर चौराहा होते हुए अहरा गांव के सीवान तक जाने वाली सड़क, शिवमंदिर धनघटा से सुरैना गांव तक जाने वाली सड़क तथा सोनडीहा राम-जानकी मार्ग से रामसंवारे यादव के घर से होते हुए भैसाखूंट तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। जिससे नगर पंचायत के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत हो रही है तो वहीं स्कूली बसों को बच्चों को स्कूल पहुंचाने के दौरान भी बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि और उनके प्रतिनिधि नीलमणि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जर्जर सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया था। पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव के माध्यम से प्रमुख अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द सड़कों का सर्वे कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि सड़कों की हालत जल्द सुधरने लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।