तहसील प्रशासन ने ब्रह्मचारी मोहल्ले में हटाया अतिक्रमण
तहसील प्रशासन ने ब्रह्मचारी मोहल्ले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। तहसीलदार आनंद ओझा ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाया। मोहल्लेवासियों ने इसे प्रशंसनीय कदम बताया। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण...
मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील प्रशासन ने शनिवार को स्थानीय कस्बे के ब्रह्मचारी मोहल्ले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। तहसीलदार आनंद ओझा ने राजस्व व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण हटाने की इस घटना को मोहल्लावासियों ने इसे प्रशासन का सराहनीय कदम बताया।
उन्होंने बताया कि ब्रह्मचारी मोहल्ले में सड़क पर रामअजोर नाम के व्यक्ति ने अपना कब्जा जमा लिया था। उनका घर सड़क में आ गया था। इसके अलावा 584/1.182 हेक्टेयर जमीन पर कुछ अन्य लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया था। उन लोगों ने इस जमीन पर छप्पर और टीन शेड डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था, जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। मोहल्लेवासियों ने कई बार इस समस्या को नगर पंचायत से उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दिनेश सिंह और राकेश सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र भेजा। एसडीएम ने इसे संज्ञान में लेकर पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसीलदार आनंद कुमार ओझा ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई और अतिक्रमण पाए जाने पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।