Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरHeavy Rain Causes Flooding in Khalilabad Farmers Crops at Risk

लगातार दो दिन हुई बारिश से उफनाई कठिनइया नदी

संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद तहसील के बूधा कला चौराहे से होकर गुजरी कठिनइया नदी दो दिनों की भारी बारिश से उफन गई है। कई गांवों के सिवान में पानी भर गया है, जिससे किसानों की धान की फसल प्रभावित हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 29 Sep 2024 04:41 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद तहसील के बूधा कला चौराहे से होकर गुजरी कठिनइया नदी दो दिनों से हुई भारी बारिश से उफना गई है। इससे कई गांवों के सिवान में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिससे किसानों को धान की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है। वहीं कुछ गांवों के मार्ग पर पानी चढ़ गया है। ग्राम बूधा कला चौराहे से होकर गुजरी कठिनईया नदी दो दिनों में हुई भारी बारिश से उफना गई है जिससे दर्जनों गांवों के सिवान के साथ गांव तक पानी आ गया है। वहीं कुछ गांव की सड़कों पर पानी चढ़ गया है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। कठिनईया नदी का जलस्तर बढ़ने से टेमा रहमत, कुर्थिया, जिगिना, पिपरा कला, चंगेरा मंगेरा, डारीडीहा, बूधा कला, सेहरी भैसा, खम्हरिया, कांटे, भेलवासी आदि गांवों के सीवान में किसानों का धान की फसल प्रभावित हुई है। पानी भरने से फसल के सड़ने की आशंका है। किसानअनिरुद्ध, सोनू कहना है इस वर्ष जिस तरह से सितंबर आखिर में भारी बारिश हुई है वैसी बारिश बीते कई वर्ष से नहीं हुई थी। इस तरह भारी वर्षा से किसानों के खेत व चकरोड सब पर पानी भर गया है। अभी फसल पर संकट आ गया है। पानी कम भी हुआ तो लगभग तैयार हुई फसल की कटाई के लिए भी काफी समस्या होगी।

कठिनइया नदी के उफान से कई गांवों के सड़कों पर पानी चढ़ गया है। सेहरी भैंसा व डारी डीहा गांव की सड़कों पर घुटनों से ऊपर पानी चढ़ गया है। बूधा खुर्द व बूधा कला गांव के रास्तों पर पानी चढ़ गया है। रास्तों पर पानी चढ़ जाने से राहगीरों के साथ साथ स्कूल जा रहे छोटे बच्चों को काफी समस्या होने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें