Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHealthcare Workers Stand Ready to Support National Unity and Respond to Terror Attacks

राष्ट्रहित सर्वोपरि, हर वक्त तैयार हैं हम

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अपनी तत्परता व्यक्त की है। चिकित्सकों ने कहा कि वे हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 9 May 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रहित सर्वोपरि, हर वक्त तैयार हैं हम

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। देश की एकता और अखंडता पर जब भी खतरा आता है तब स्वास्थ्य विभाग का रोल अहम हो जाता है। वैसे सामान्य दिनों में उनकी जरूरत केवल मरीजों के इलाज करने तक ही सीमित रहती है, लेकिन 1965 और 1971 के युद्ध में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ ने यह सिद्ध कर दिया कि उनके बिना युद्ध अधूरा है। वर्तमान हालात को देखते हुए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी तरह से तैयार है। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से ही चिकित्सक संवर्ग में उबाल है। पैरामेडिकल स्टाफ भी शत्रु से बदला लेने के लिए बेताब हैं।

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने गुरुवार को जिले के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संवाद किया तो सभी ने खुलकर अपनी बात रखी। सेना की कार्रवाई से सभी खुश हैं। चिकित्सकों ने एक सुर में कहा कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। संवाद के दौरान डॉ मुबारक अली ने कहा कि पहलगाम में सैलानियों पर आतंकवादियों ने जिस प्रकार से बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया है वह पूरी तरह से निंदनीय है। देश की आम से लेकर खास तक की जनता गुस्से में है। हर व्यक्ति अपने तरीके से पहलगाम हमले का बदला लेना चाहता है। लेकिन देश में लोकतांत्रिक प्रणाली है और लोकतांत्रिक प्रणाली में भारत की संसद में जो निर्णय लिया है उसी अनुरूप देश की सेना पड़ोसी मुल्क पर कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की सेना ने अतंकियों के जमीन उजाड़ने का काम किया। इसके साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम कर रही है। सेना की कार्रवाई से हर कोई गदगद है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम रतन ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को बता दिया है कि भारत अब बदल गया है। आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंक के समूल को नाश करने का काम किया जाएगा। हम सभी चिकित्सक आने वाले समय में हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जरूरत पड़ी तो 24 घंटे ड्यूटी करेंगे। देश में जब-जब भी आपदा आई उससे लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा से तैयार रहा है। 1962 और 1965 की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तय कर दिया था कि देश की सीमा सीमा में जो भी दुश्मन दाखिल होगा उसको स्वास्थ्य विभाग हमेशा के लिए ठीक कर देगा। देश की एकता अखंडता और अस्मिता को प्रश्न चिन्ह खड़े करने वाले भी देश के दुश्मन है जरूरत पड़ी तो उनका भी इलाज किया जाएगा। देश में युद्ध की स्थिति बनती है तो यहां का स्वास्थ्य विभाग सेना के घायलों का इलाज करने के साथ-साथ आम जनता का भी बखूबी इलाज करेगा। डॉ वीपी पांडेय ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों को सबक सिखाने का काम लगातार कर रही है। हम चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं। आने वाले समय में जहां भी जरूरत पड़ी हम सभी सेना और सरकार के साथ खड़े रहेंगे। डॉ शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से ही जिले के चिकित्सकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है हर व्यक्ति देश की सीमा पर होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखे हुए है। पहलगाम हमले की घटना को सुनने के बाद से ही खून खौल रहा है। हमारी सेना ने इसका बदला ले लिया है। लेकिन जब तक आतंक का अंत न हो तब तक अभियान जारी रहना चाहिए। चिकित्सकों की जहां जरूरत पड़ेगी वहां मुस्तैदी से खड़ा रहेंगे। सीमा पांडेय ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए हमारी सेना ने आतंकियों को सिन्दूर की ताकत बता दिया है। जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं के सुहाग को उजाड़ा था उसका बदला लेकर हमारी सेना ने सभी को गौरवान्वित किया है। स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। जहां जरूरत पड़ेगी पुरी मुस्तैदी से डटे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें