टीबी की बीमारी के लिए तैयार किया जा रहा 300 दिन का प्लान
Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व्यापक स्तर पर प्लान तैयार कर रहा है। जिले की 431 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर जांच की जाएगी। लोगों के बलगम का नमूना लेने के साथ -साथ मौके पर एक्स-रे भी किया जाएगा। ताकि मरीजों को जांच व इलाज के लिए भटकना न पड़े। मरीज में टीबी का संक्रमण पाए जाने पर फौरी तौर पर उसकी दवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।
शासन की मंशा है कि जिले को टीबी मुक्त घोषित किया जाए। इसके लिए अभियान चलाकर मरीजों की जांच करने और इलाज करने की योजना संचालित हो रही है। जिले के ढाई सौ ग्राम पंचायतों में व्यापाक स्तर पर जांच हुई तो मौके पर 162 ग्राम पंचायतें ही टीबी मुक्त पाई गईं। इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ- साथ सेक्रेटरी को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद विभाग का अगला लक्ष्य शेष 431 ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों में कैंप लगा एक - एक व्यक्तियों की जांच की जाएगी। खांसी आने वाले सभी मरीजों का बलगम की जांच होगी। इसी के साथ गांव में ही मरीजों का एक्स-रे कर दिया जाएगा। शासन से इसके लिए छोटी मशीन भेज दी गई है। हाईटेक मशीन होने की वजह से यह आसानी के साथ बैट्री से संचालित की जाएगी। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा ने बताया कि तीन सौ दिन का प्लान तैयार कर सभी ग्राम पंचायतों में जांच की जाएगी। जांच में एक भी मरीज संक्रमित पाया गया तो उसकी दवा शुरू करने के साथ- साथ परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जाएगी। परिवार में किसी सदस्य में बैक्टीरिया की मौजूदगी मिली तो उसकी भी दवाएं शुरू कर दी जाएगी। ताकि ग्राम पंचायत में एक भी संक्रमित मरीज न मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।