मानपुर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, आधा दर्जन घायल
Santkabir-nagar News - नाथनगर। हिन्दुस्तान संवाद महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में बच्चों के...
नाथनगर। हिन्दुस्तान संवाद
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। लोग इतना आक्रोशित हो गए थे कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी विवाद होता रहा। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया है। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर का दरवाजा तोड़ने का आरोप भी लगाया है।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी मेहदी हसन के घर पर पर्व के अवसर पर दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम अमया निवासी फातमा खातून अपने छोटे पुत्र रेहान के साथ रिश्तेदारी में आई हुई थी। रविवार शाम को पड़ोसी राम शब्द के बच्चे के साथ रेहान सरकारी स्कूल में खेल रहा था। इसी दौरान दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
एक बच्चे की पिटाई कर दी गई। दोनों बच्चे अपने - अपने घर लौट गए। थोड़ी देर बाद बच्चों के विवाद को लेकर बड़े लोग आमने -सामने हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे। लाठी डंडा भी चला। दोनों पक्षों की ओर से ईंट पत्थर चलने की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
उसके बाद भी दो पक्षों में ईंट पत्थर भी चलता रहा। मौके पर हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ खान व उमेश यादव पहुंच गए तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जबकि एक पक्ष के मेहदी हसन का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने बच्चों के विवाद को लेकर हमला बोल दिया और मारने पीटने के बाद घर का दरवाजा तोड़कर सामान आदि क्षतिग्रस्त कर दिया है।
एक पक्ष की तहरीर पर नौ के खिलाफ मारपीट का मुकदमा
मानपुर में बच्चों के विवाद को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के रामशब्द पुत्र हरिराम की तहरीर पर दूसरे पक्ष के उस्मान पुत्र मेहदी हसन, दिलशाद, जमशेद पुत्रगण इब्राहिम, समीउल्लाह पुत्र सोहराब, फरहाद पुत्र इस्माइल, अब्दुल ह्यूम पुत्र एनानुल्लाह,नौशाद पुत्र इस्माइल, राज पुत्र जुनैद के अलावा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले को लेकर गांव के दोनों गुटों में तनाव बना हुआ है । पुलिस ने यदि इस मामले को गंभीरता से नही लिया तो किसी अनहोनी की घटना से इंकार नही किया जा सकता है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।