परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धालुओं का हुआ जमावड़ा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के मगहर में संत कबीरदास की निर्वाण स्थली कबीर चौरा में दो परिनिर्वाण दिवस का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धालु बीजक पाठ और ध्वाजारोहण में शामिल हुए। इस अवसर पर भजनों से माहौल कबीरमय हो...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर के कबीर चौरा में सद्गुरु कबीर का दो परिनिर्वाण दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए क्षेत्र व प्रदेश के कोने-कोने से भक्तजन आए हैं। कबीर चौरा पीठ के महंत विचार दास ने ने बताया कि कार्यक्रम में सुबह बीजक पाठ व ध्वाजारोहण किया गया। जिसमें क्षेत्र के साथ ही प्रदेश व देश के कोने -कोने से श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु ने भजन कर माहौल को कबीरमय बना दिया। इस दौरान संत केशव दास, संत राम शरन दास, संत शांति दास, रोहित दास, संत सोहम दास, संत अरविन्द दास शास्त्री, संत राजू, संत फलहारी साहेब, धर्मराज दास साहेब, विवेक दास, रमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।